अर्चना कुमारी । एक हिंदू महिला की हत्या कर उसके शव को कब्रिस्तान में दफनाया । परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के लापता होने के कई दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया जबकि हिंदू महिला होने के बावजूद उसे कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोबिन, नवीन, व रेहान के तौर पर की गई। इसके अलावा क्रबिस्तान के केयरटेकर सैयद अली को भी पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि हिूंदू महिला दो जनवरी को अचानक लापता हो गई थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज थी। पूछताछ में पता चला कि वह एक फाइनेंसर थी और रोजाना पश्चिमी दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को कर्ज देने का कारोबार करती थी।
जांच कारवाई के दौरान उसका फोन लगातार बंद मिला लेकिन सर्विलांस के अधार पर पता चला कि उसकी अंतिम बातचीत मोबिन नामक व्यक्ति से हुई थी। उससे पूछताछ की गई। इस बीच उसके दोस्त नवीन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।
जिसने खुलासा किया कि वह और मोबिन महिला को 4-5 साल से जानते हैं और उनलोगों ने महिला से कर्ज ले रखा था। लेकिन बार बार रूपए मांगे जाने से परेशान होकर उसने रेहान नामक एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर महिला की हत्या किए जानके बाद उसके शव को नांगलोई कब्रिस्तान में दफना दिया था।
इस जानकारी पर महिला का शव कब्जे में लिया गया। इस जानकारी पर तीनों आरेापियों समेत कब्रिस्तान के केयरटेकर को पकड़ लिया गया। केयरटेकर ने स्वीकार किया कि उसने पांच हजार रूपए लेकर मृतक महिला को दफनाने की अनुमति दी थी।
ये भी पढें– हिंदू महिला की गर्दन काटी, छील दी खाल !