अर्चना कुमारी । श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला खुद को पुलिस पूछताछ में सेफ बताया है लेकिन उसने जो वारदात को अंजाम दिया है । उससे कसाई को भी उसने पीछे छोड़ दिया है। यह भी खुलासा हुआ है कि उसकी सिर्फ श्रद्धा से दोस्ती नहीं थी बल्कि पहले भी वह चार हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है हालांकि अभी तक की जांच भी आज साफ नहीं है कि चारों लड़कियां सुरक्षित है या उनको भी ठिकाने लगा दिया गया।
उसने अपने बयान से पुलिस को कई बार गुमराह किया और भटकाया। उसका दावा था कि वह एक फूड ब्लॉगर है। इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से है, जबकि उसका फूड ब्लॉग इंस्टाग्राम पर द हंगरी छोकरो_एस्कैपेड्स (thehungrychokro_escapades) नाम से है। उसने खुलासा किया है कि अमेरिकी क्राइम ड्रामा देखकर उसने श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसका कहना था कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है डेक्स्टर और इसी सीरियल को देखकर उसने इस अपराध को अंजाम दिया।
दिल्ली पुलिस मानती है कि यह आरोपी साइको किलर है तथा डेक्स्टर एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है, जो 2006 से 2013 के बीच ऑनएयर हुआ। इसके 8 सीजन अब तक प्रसारित किए जा चुके हैं। इस शो का मुख्य किरदार डेक्स्टर मॉर्गन दिन में पुलिस के लिए फोरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करता है, जबकि रात को वह सीरियल किलर के तौर पर उन अपराधियों का मर्डर करता है , जिन्होंने बर्बर अपराध किए, लेकिन कानून ने उन्हें सही सजा नहीं दी।
26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां श्रद्धा शुरू में अपने पिता के साथ संस्कृति अपार्टमेंट में रहती थी लेकिन बाद में वसई के दिवान होम में रहनेव वाले लड़के आफताब के साथ पिता को छोड़कर लिव-इन-रिलेशन में रहने लगीं। दोनों की बोंबल डेटिंग एप के जरिए दोस्ती हुई थी।
जल्द ही दोनों में प्यार हो गया और सहमति संबंधों में रहने लगे। वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और उसने भी कई इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने घूमने फिरने के तस्वीरें और वीडियो प्रदर्शित किए हैं। उसने मई महीने में ऋषिकेश घूमने का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उसे बहुत प्रकृति से प्यार है बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल पहले श्रद्धा की मां की मौत हो चुकी है जबकि उसका पिता एवं भाई अभी मुंबई में ही रह रहे हैं।
श्रद्धा और आफताब के रिश्ते की जानकारी श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर को था और उसी ने श्रद्धा के पिता को आफताब से उनकी बेटी के खराब रिश्ते की जानकारी दी थी। इसके बाद उसके पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी । पुलिस के पूछताछ में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने 2 सप्ताह की मुंबई के एक होटल में शेफ की ट्रेनिंग ले जाने का दावा किया और कहा कि उसे ट्रेनिंग के दौरान मांस काटने की भी ट्रेनिंग मिली थी।
इसी वजह से बिना कांपे बेरहमी से गर्लफ्रेंड के टुकड़े कर दिए थे। रसोइए की पढ़ाई की थी और उसे मीट वगैरह संरक्षित करके रखने के बारे में जानकारी थी। पुलिस ने युवती के शव को करीब 13 टुकड़े (सिर्फ हड्डियां बची हैं) को बरामद कर लिया है। श्रद्धा की हत्या की घटना उजागर होने के बाद हिंदू बहनों को दूसरे धर्म के लोगों के प्यार के जाल में फंसने से बचना चाहिए।