संदीप देव। सुना है दो दिन पहले @TimesNow ने मुझे फ्रिंज एलिमेंट कहा था, क्योंकि मैंने अपने महाभारत-पुराण पर समलैंगिकता आरोपित करने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने मेरे द्वारा दर्ज शिकायत की कॉपी भी दिखाई है।
2013-2014 में ‘साजिश की कहानी’ लिखने पर इसी टाइम्स नाउ पर इसके तत्कालीन एडिटर अर्णव गोस्वामी ने कहा था कि इस पुस्तक और इसके लेखक की कोई विश्वसनीयता नहीं है। और जब अपना रिपब्लिक चैनल ले कर आया तो मेरी उसी पुस्तक में मैंने जो एक्सपोजर 6 साल पहले किया था सोनिया गांधी और तहलका के तरुण तेजपाल के बीच सांठ-गांठ को लेकर, उसी खबर को एक्सक्लूसिव बनाकर अर्णव और उसकी टीम पूरे दिन शो करती रही थी।

तब कांग्रेस को एक्सपोज करने पर मैं टाइम्स नाउ के लिए फ्रिंज एलिमेंट था, आज भाजपा-संघ को एक्सपोज करने पर मैं फिर से टाइम्स नाउ के लिए फ्रिंज एलिमेंट हो गया हूं? 🤣
टाइम्स नाउ को मैं चुनौती देता हूं कि वो एक शो करे और महाभारत-पुराण में हंस-डिम्भक को समलैंगिक कहने वाले मोहन भागवत या संघ के किसी प्रवक्ता को बैठा कर मेरे साथ चर्चा आयोजित करे या मुझे फ्रिंज एलिमेंट कहने के लिए माफी मांगे! हिम्मत है तो विमर्श करो, पीठ पीछे गाली क्या बकते हो?