
सुशांत की आत्मा से मेरी मुलाक़ात हुई थी : सशिना
एक टैरो कार्ड रीडर ने दावा किया है कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा उनसे मिलने आई थी। ‘लूना वेदिका’ नामक संस्था चलाने वाली डॉक्टर सशिना ने 28 जून की सुबह अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर विस्तार से इस रोमांचक मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया है। उनकी और सुशांत की बातचीत से उन्हें पता चला है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। सशिना ने कहा कि सुशांत किसी महिला के गुप्त राज जानते थे और इसी कारण उनकी हत्या की गई थी। उनके इस वीडियो की मुख्य बातें उनके ही अंदाज़ में पेश है।
पिछले कुछ दिन से मुझे बेचैनी महसूस हो रही थी, ऐसा लग रहा था कि कोई आसपास है । 27 जून की रात मैं सोने की कोशिश कर रही थी। मुझे अनिंद्रा की शिकायत है इसलिए बड़ी देर तक जागती रही। दो दिन पहले ही मैंने एक बड़ी कैंडल खरीदी थी, जो दूसरे रूम में रखी थी।
जैसे ही मैंने लाइट बंद की, उस प्लास्टिक बैग से सरसराहट की आवाज़ आने लगी, जिसमे कैंडल रखी थी। मैंने उस रूम में जाकर लाइट जलाई तो देखा प्लास्टिक बैग हिलने लगा था। उसके बाद कैंडल नीचे फर्श पर गिर पड़ी। मैं डर गई थी। जाकर बैग उठाकर देखा तो उसमे कोई कीड़ा वगैरह भी नहीं था।
इसके बाद मैंने हनुमान जी से प्रार्थना शुरू कर दी। उस वक्त रात के लगभग तीन बजे का समय हो रहा था। प्रार्थना के बाद मैंने लाइट बंद की और सोने चली गई। कुछ पल बाद ‘नॉकिंग साउंड’ सुनाई दिया, जैसे कोई खटखटा रहा हो। मुझे किसी अनजानी शक्ति का अहसास हुआ।
ऐसा लगा कि कमरे में कोई मेरे साथ है। जल्द ही मुझे फील हुआ कि ये सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा है। मैंने उससे कहा ‘तुम यदि सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा हो तो सामने आओ’। अगले ही पल मैंने उन्हें देखा। वे मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कहा ‘ये सोने का समय नहीं है। मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। मुझे उस वक्त बिलकुल डर महसूस नहीं हुआ।
ये एक अलग ही अनुभव था। मैंने उनसे पूछा कि वे मुझसे क्या बात करना चाहते हैं। वे अपने प्रशंसकों से क्या बात करना चाहते हैं। इसके बाद आँखें बंद करते ही मुझे बहुत सारे विजन दिखाई देने लगे। कई इमेजेस दिखाई दी। विचार इतनी स्पीड से आ रहे थे कि मुझे ये सारी बातें डायरी में लिखना पड़ी।
मैंने सबसे पहली इमेज एक ईगल की देखी। सुशांत ने कई बातें सिम्बॉलिक बताई हैं। एक बहुत विशाल चील जो आकाश में उड़ती जा रही है। इससे मुझे अहसास हुआ कि सुशांत ‘आजादी’ के बारे में कहना चाहते हैं।मैंने उनसे पूछा कि ‘तुम्हारे साथ क्या हुआ था’। ‘क्या अब तुम्हे शांति मिल गई है’। इसके बाद वे मुझे किसी लड़की के साथ दिखाई दिए। वे दोनों बहुत खुश नज़र आ रहे थे।
उनका कहना था ‘मेरे परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को बताओ कि मैं बहुत खुश हूँ और शांति से हूँ। मैं सेफ और आज़ाद हूँ। मैंने उनसे पूछा ‘तुम्हारे साथ क्या हुआ था। तुम्हे क्यों मार दिया गया। इसके तुरंत बाद मेरे पेट के निचले हिस्से में दर्द होने लगा। मैंने सुशांत से पूछा ‘ऐसा दर्द क्यों हो रहा है, जैसे किसी ने पेट में चाकू मारा हो’।
मुझे उन्होंने किसी तरह बताया कि ये ‘गर्भावस्था का दर्द है’। वे मुझे बताना चाहते थे कि कोई स्त्री गर्भवती है। कोई उस महिला को परेशान कर रहा है। इसके बाद मेरा दर्द अपने आप ठीक हो गया। उनके मुताबिक ‘सुशांत उस महिला को जानते थे और उसे बचाना चाहते थे।
उस महिला का बलात्कार किया गया था। वे इस महिला के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे। डॉक्टर ने उस महिला के बारे में कुछ संकेत दिए हैं। जैसे कि वह एक युवा और सुंदर महिला है। उन्होंने संकेत दिया कि वह महिला उनकी मैनेजर हो सकती है। वह इसलिए मारा गया क्योकि वह उस महिला के गुप्त राज जानता था और उन्हें दिल में दबाए बैठा था।
जो इसके पीछे जिम्मेदार हैं, वे सत्ता और पैसे वाले लोग हैं और वे पूरी कोशिश करेंगे कि सच कभी बाहर न आ सके। वे लोग सुशांत को खामोश करना चाहते थे क्योंकि वे सच जानते थे। उन्होंने कहा वे केवल सुशांत के मैसेजेस डिकोडिंग करने की कोशिश कर रही हैं।
मैंने उनसे पूछा ‘तुम्हे किसने मारा’। उन्होंने बताया ‘थोड़ा सांवले रंग का आदमी था लंबा और पतला है, उसके बाल ‘बॉक्स शेप’ में है। मैंने उनसे पूछा ‘आपके बारे में सोचते ही मुझे सर में दर्द क्यों होने लगता है।’ सुशांत ने बताया उन्हें ‘हेड इंज्युरी’ हुई थी। पीछे से मारा गया था। डॉक्टर के विजन में एक ‘ stained glass’ दिखाई दिया, जो आमतौर पर चर्चों में लगाया जाता है। महिला के मुताबिक उनकी मौत का जिम्मेदार ईसाई धर्म से संबंधित हो सकता है। या उसका घर चर्च के पास हो सकता है।
ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने सशिना की कहानी को अपने तरीके से डिकोडिंग करना शुरू कर दिया। जो हुलिया उन्होंने बताया, उस पर स्टडी कर कई लोग इस व्यक्ति को ‘सूरज पंचोली’ बता रहे हैं। इसके बाद सूरज के पिता आदित्य पंचोली ने इस कथा को मनगढंत बता दिया और बेटे का बचाव करने का प्रयास किया है।
सूरज पंचोली स्वयं इस बात से इंकार कर रहे हैं कि वे कभी सुशांत की मैनेजर से मिले भी थे। बहरहाल डॉक्टर सशिना के इस वीडियो ने सनसनी मचाकर रख दी है क्योंकि मुंबई पुलिस स्वयं इस मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। कल ही फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से पुलिस ने तीन घंटे तक पूछताछ की है।
डॉक्टर सशिना के मुताबिक सुशांत उनसे इतना चाहते थे कि उनका परिवार और उनके प्रशंसक इस बात को जाने कि वे जहाँ भी हैं, शांति से हैं। इक्कीसवीं सदी में इस तरह की बातों पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन संसार में कुछ लोग तो मानेंगे कि वह महिला डॉक्टर सच बोल रही है। हालांकि ये कहानी सुनाकर डॉक्टर सशिना ने अपनी जान आफत में डाल दी है। बॉलीवुड का एक वर्ग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने में लगा हुआ है लेकिन सशिना अपनी इस बात पर अडिग हैं कि सुशांत की आत्मा से उनकी मुलाक़ात हुई थी।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078
बहुत ही सुन्दर शानदार है सर सन्दिप जी नमस्कार
I m with you .. great work
OBVIOUSLY Suraj Pancholi has killed both as both knows his relationship with Salman Khan.Suraj Pancholi has also killed Jia Khan who was having his baby in womb.Now its obvious his baby is in womb ogf secretary of SSR.