वीडियोकॉन ऋण मामले में जांच का सामना कर रही चंदा कोचर की मुसीबत और बढ़ गई है। मुंबई के चर्च गेट स्थित उनके घर पर भी अब आयकर विभाग की नजर पड़ गई है। जांच पूरी होने तक पहले से ही छुट्टी पर भेज दी गई चंदा कोचर को एक और जांच का सामना करना पड़ रहा है। आयकर विभाग को अंदेशा है कि मुंबई स्थित उनके घर का कनेक्शन कहीं न कही वीडियोकॉन को दिए ऋण से जुड़ता है। इस नए मामले में वीडियोकॉन और चंदा कोचर और उसके परिवार के हित के टकराव का एक और मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घर के खरीदने में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी और वीडियोकॉन के बीच अवैध लेनदेन का खुलासा हो सकता है।
मुख्य बिंदु
* मुंबई के चर्च गेट स्थित पॉश इलाके में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया चैंबर्स अपार्टमेंट में है कोचर का घर
* वीडियोकॉन ऋण मामले की जांच में फंसी चंदा कोचर को ICICI जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा
आयकर विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि साउथ मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया चैंबर्स अपार्टमेंट में चंदा कोचर ने जो घर खरीदा है उसमे कहीं वीडियोकॉन ने तो मदद नहीं की थी। मालूम हो कि चंदा कोचर का पूरा परिवार इसी घर में रहता है। यह घर साउथ मुंबई के पॉश इलाके में हैं।
इस संदर्भ में इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस मकान के खरीदने के समय वीडियोकॉन से संबंधित कई कंपनियों के जटिल लेन-देन का मामला सामने आया है। वीडियोकॉन और कोचर के मकान से जुड़े इस तार से हितों के टकराव का वह मसला और मजबूत हो जाता है। जिस मामले में बहरहाल चंदा कोचर फंसी हैं और जिसकी जांच भी चल रही है। अपने स्तर पर आईसीआईसीआई इस मामले की स्वतंत्र जांच करा रहा है। स्वतंत्र जांच के लिए ही चंदा कोचर को छुट्टी पर भेज दी गई है। इस मामले में आयकर विभाग को जो भी तथ्य हाथ लगे हैं उसे उन्होंने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को भेज दिए हैं
गौरतलब है कि साल 2012 में एसबीआई के नेतृत्व में बने बैंकों के समूह में शामिल होकर ICICI बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया था। बैंकों के इस समूह में 20 बैंक शामिल थे। उन्होंने उस समय वीडियोकॉन को चालीस हज़ार करोड़ रुपये का लोन दिया था।
वैसे तो 15 मार्च 2016 को ही आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन के निवेशक अरविंद गुप्ता ने 15 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली समेत कई अन्य सरकारी विभागों को पत्र लिखकर दावा किया कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन के साथ व्यापारिक रिश्ते हैं, ऐसे में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन में हितों का टकराव का मामला हो सकता है। इसके बाद कई अखबारों में चंदा कोचर और वीडियोकॉन के संबंध को लेकर कई खबरें चलीं। लेकिन अब जब आयकर विभाग के अधिकारी जांच करने में जुट गए हैं तो अब दूध का दूध और पानी का पानी सब कुछ बाहर सामने आ जाएगा।
चंदा कोचर और वीडियोकोन लोन मामले से जुडी खबरों के लिए नीचे पढें:
2- ICICI Bank-Videocon Loan घपला ; ‘तीन देवियों’ का जलवा और पी. चिदंबरम की चुप्पी!
URL: ICICI Bank head Chanda Kochhar and corruption-3
Keywords: ICICI Bank, Chanda Kochhar, ICICI Bank Videcon loan case, deepak kochhar, CBI, चंदा कोचर, आइसीआईसीआई बैंक, दीपक कोचर, सीबीआई, वीडियोकॉन लोन मामला