लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस का सांप्रदायिक चेहरा सामने आने लगा है। कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति के साथ तुष्टिकरण की राजनीति करने पर उतर आई है। तभी तो कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा सिलचर की सांसद सुषमिता देव ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही तीन तलाक कानून खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह कानून देश के मुसलमानों को थाने में खड़ा करने के लिए बनाया गया है। खास बात है कि राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में उनने बयान का खंडन नहीं किया है। इससे साफ है कि राहुल गांधी की मौन सहमित है और उन्होंने मुसलमानों की तुष्टिकरण का खेल एक बार फिर खेल दिया है।
#CongForTripleTalaq | महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव का बड़ा बयान ''सत्ता में आए तो तीन तलाक कानून खत्म कर देंगे'' pic.twitter.com/2r3DJ4oHSM
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 7, 2019
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने धुवीकरण की राजनीति करते हुए सत्ता में आने पर तीन तलाक कानून खत्म करने की बात कही है। दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सिलचर से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुषमिता देब ने यह ऐलान किया है। अल्पसंख्यकों के वोट लेने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया था। अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि आए राहुल गांधी भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने पत्ते खोल दिए हैं – सत्ता में आए तो ट्रिपल तलाक़ के ख़िलाफ़ क़ानून को ख़त्म करेंगे.
लगे हाथ अयोध्या में बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाने का ऐलान और कर देते!
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) February 7, 2019
उनकी मौजूदगी में हुई इस घोषणा पर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जहां उनकी सांसद ने पार्टी का सांप्रदायिक पत्ता खोलते हुए ट्रिपल तलाक खत्म करने का ऐलान किया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष को लगे हाथ विवादित जमीन पर दोबारा मसजिद बनाने का भी ऐलान कर देना चाहिए।
अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि यह देश किसी एक धर्म का नहीं है। यह देश हिंदुस्तान के हर व्यक्ति का है। उन्होंने कहा है कि इस देश पर अल्पसंख्यकों का भी अधिकार है। एक विचारधारा कहती है कि देश सोने की चिड़िया है, जिसका मतलब है कि देश एक प्रॉडक्ट है। हमारी विचारधारा कहती है कि देश एक नदी है, जिसमें सभी को जगह मिलनी चाहिए।
URL : if Congress returned to power then triple talaqu will over!
Keywords : congress, rahul gandhi, communalism, sushmita dev