आपको याद है कि जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने छोड़ा था तो इमरान खान को इस देश में बैठे गद्दार कैसे नोबल पुरस्कार देने लगे थे। राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, कांग्रेस पार्टी के नवजोत सिंह सिद्धू एवं अन्य पेटीकोट पत्रकार इसे इमरान का पीस और गैस्चर कह कर अपने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गये कदमों को दबाने की कोशिश में जुटे थे।
अमेरिका कहता रहा, लेकिन भारत में बैठा प्रो पाकिस्तानी गिरोह उसे भी अमेरिका के दबाव में…छोड़ा अभिनंदन को कह कर अपने ही प्रधानमंत्री के कार्यों को अंडरस्टीमेट करने में लगा हुआ था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कदम का खुलासा किया है। यदि अभिनंदन को पाकिस्तान नहीं छोड़ता तो भारत उस रात ही पाकिस्तान का नामो-निशान दुनिया के नक्शे से मिटा डालता! गुजरात के पाटन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान पायलट वापस नहीं करता तो वह कत्ल की रात होती ।
PM Modi ने कहा, ‘अमेरिका के उच्चपद पर बेठे ऐसे एक शख्स ने अपना बयान दिया था कि, मोदी अब कुछ बड़ा कर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि, मोदी ने एक साथ 12 मिसाइलें लगाई थीं । अमेरिका ने कहा था कि अच्छा था कि पाकिस्तान ने पायलट वापस कर दिया, वरना वो रात कत्ल की रात होती। ये पायलट ऐसे ही वापस नहीं आया है, ये तो सरदार पटेल की जमीन का बेटा वहां बैठा है इसलिए वापस आया है’।
PM Modi ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे। मोदी ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे। अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा?