गर्मी में फलों का राजा आम का सीजन होता है । ऐसे में आपको ज्यादातर चीजों में आम का फ्लेवर मिलेगा । आप मैंगो आइसक्रीम, मैंगो कुल्फी, मैंगो खीर, मैंगो कस्टर्ड आदि का आनंद ले सकते हैं । गर्मी में आम से न जाने कितनी डिश तैयार की जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी मैंगो बर्फी का स्वाद चखा है । अगर नहीं तो आज हम आपको बेहद स्वादिष्ट मैंगो बर्फी बनाना बता रहे हैं । इसे लोग आम पाक भी कहते हैं । बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आम से बनी ये बर्फी बहुत पसंद आएगी । आम की बर्फी का टेस्ट अगर एक बार आपकी जुबां पर चढ़ गया तो शायद ही कोई ऐसी गर्मी होगी जब आप अपने घर पर आम से बर्फी तैयार ना करें। तो आइये जानते हैं आप घर में इसे कैसे बनाएं । और हाँ, आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद