आईएसडी नेटवर्क। कंगना रनौत के वाहन पर आंदोलनकारियों ने हमला किया है। समाचार आ रहे हैं कि पंजाब से गुज़रते समय अभिनेत्री कंगना रनौत की कार को सैकड़ों लोगों ने रोक लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। शुक्रवार को कंगना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये वीडियो शेयर कर इस घटना की जानकारी दी है।
शुक्रवार को कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे साफ़ देखा जा सकता है कि किसान आंदोलनकारियों ने उनकी कार को चारो ओर से घेर लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। अचानक घटे इस घटनाक्रम की जानकारी पंजाब पुलिस को भी देर से हुई। पंजाब पुलिस ने बहुत देर प्रयास किया, तब जाकर कंगना की कार वहां से निकल सकी।
Kangana alleges her car was attacked by ‘farmers’ in Kiratpur
कंगना इस दौरान कार में ही बैठी रहीं। उन्होंने कहा ‘ मेरी कार को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई पॉलिटीशियन हूं। ये किस तरह का व्यवहार है। कंगना ने इस घटना के कई वीडियो शेयर किये हैं। वे वीडियो में कहती दिखाई दे रही हैं कि ‘इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है। मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हों तो मेरा क्या हाल होगा।
इतनी सारी पुलिस है उसके बाद भी मुझे नहीं निकलने दिया। मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां स्थिति अनबिलीविबल है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस देश में ऐसा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कंगना के दिए दो बयानों के बाद से उनका तीखा विरोध किया जा रहा है। दो दिन पूर्व ही उनके विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।
याचिका में मांग की गई है कि कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट सेंसर किये जाए। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताने का प्रयास किया। इसके अलावा उन्होंने 1984 और उससे पहले नरसंहार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से एक सुनियोजित षड्यंत्र भी बताया था।
