लोकतांत्रिक रूप से कमजोर हो रहे विपक्षी पार्टियां अब किसी प्रकार हिंदुओं को कमजोर करने के कुचक्र में जुट गई है। तभी तो राजस्थान में 3 लाख आदिवासी हिंदुओं को प्रलोभन और बलात रूप से क्रिश्चियन बनाया गया है। इसके लिए राजस्थान की वसुंधरा सरकार कम दोषी नहीं है। एक तरफ हिंदुओं को कमजोर करने का खेल लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार सोती रही। अगर भाजपा सरकार का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि देशविरोधी ताकतें बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में कामयाबी हासिल कर लेंगी।
मुख्य बिंदु
* इतनी बड़ी संख्या में हिंदू आदिवासियों को क्रिश्चियन बनाने के लिए वसुंधरा सरकार कम दोषी नहीं
#राजस्थान में 3 लाख आदिवासियों का धर्मांतरण करके उन्हें ईसाई बना दिया गया है। @VasundharaBJP जी आपकी सरकार क्या कर रही थी ?
और दलितों-आदिवासियों के नाम पर देश में राजनीति करने वाले पाखंडी कहाँ हैं ? #WakeUpHindu https://t.co/V5ozeUsqY5
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) November 16, 2018
यह रिपोर्ट किसी और कि नहीं बल्कि टेलीविजन जर्नलिस्ट अशोक श्रीवास्तव की है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से उन पीडी पत्रकारों और वामियों- कांगियों से पूछा है कि इतनी बड़ी घटना राजस्थान में हो गई लेकिन उनके कानों पर अभी तक जूं क्यों नहीं रेंगी? इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले अर्बन नक्सलियों से भी पूछा है कि आखिर उनकी जुबान इस मुद्दे पर क्यों बंद है? ये लोग तो आदिवासियों के रक्षक बनते फिरते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी हिंदुओं का मतांतरण कैसे हो गया? उत्तर स्पष्ट है, क्योंकि अर्बन नक्सलियों की मंशा भी तो किसी प्रकार हिंदुओं को कमजोर करना है। ये लोग यही तो चाहते हैं कि आदिवासी हिदुओं को तोड़कर हिंदुओं को कमजोर किया जाए।
URL: in Rajasthan 3 million tribal Hindus converts in Christianity
keywords: Rajasthan, tribal hindu, conversion, Christianity, Christian missionary, vasundhara raje govt, राजस्थान, जनजातीय हिंदू, मतांतरण, ईसाईयत, ईसाई मिशनरी, वसुंधरा राजे सरकार,