भारत स्वछता मिशन के तहत सिंहस्थ कुम्भ में जानी मानी उत्पाद डेटॉल और हार्पिक के प्रयास से स्वछता का अभियान चलाया जा रहा है, लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को साफ़ सफाई का बेहतर विकल्प देने के लिए प्रयासरत हैं! स्वयं सेवक, लोगों को सफाई रखने से होने वाले लाभ से अवगत करा रहे हैं, साथ ही साथ डेटॉल और हार्पिक पानी बचाओ के सन्देश को भी प्रसारित कर रहे है! अनुमान है बारह सालों में होने वाला इस महाकुंभ में ५ करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता इस बात पर निर्दृत होगी की कैसे ज्यादा से ज्यादा पानी के दोहन को बचाया जाये, डेटॉल हैंड सेनिटाइजर और वाटर स्प्रेयर की सहायता से यह सुनिश्चित कर रहा है कि पानी की खपत कम से कम हो और लोगों को पूर्ण सफाई मिले..
इस अभियान में डेटॉल ने सिंहस्थ महाकुंभ में १०० शौचालयों की साफ़ सफाई रखने की व्यवस्था की है,अक्सर सफाई के अभाव में लोगों को खुले में शौच करने के लिए बाध्य होना पड़ता है इससे बीमारी फ़ैलने की आशंका बढ़ जाती है, RB ग्रुप ऑफ़ कंपनी ने नासिक में हुए कुम्भ में भी तीन करोड़ लोगों को स्वछता के बारे में जागरूक किया था! उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए RB ग्रुप ऑफ़ कंपनी भारत स्वच्छ -मिशन को नया आयाम प्रदान कर रहा है!