
टैक्स चोर निकला राबर्ट वाड्रा, आयकर विभाग ने 25.8 करोड़ चुकता करने का भेजा नोटिस!
आयकर विभाग ने प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा को 25.8 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस जारी कर यह साबित कर दिया है कि रॉबर्ट वाड्रा कर चोर है। यह महज एक साल का हिसाब-किताब है। आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2010-11 के हिसाब किताब के आधार पर यह नोटिस भेजा है। इस प्रकार देखा जाए तो उसने कितने कर की चोरी की होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है?
मुख्य बिंदु
* 2010-11 वित्तीय वर्ष में रॉबर्ट वाड्रा ने आयकर विभाग से छिपाया था आयकर
* रॉबर्ट वाड्रा की स्काइलाइट हॉसपिटैलिटी कंपनी ने कभी अपनी संपत्ति घोषित नहीं की
आयकर विभाग ने अपने नोटिस में जिन-जिन बातों का जिक्र किया है उससे साफ है कि यूपीए कार्यकाल के दौरान वाड्रा ने काफी कर चोरी कर रखी है। आयकर विभाग के नोटिस से कई सवाल उठ रहे हैं। वाड्रा ने 2010 में अपनी आय 37 लाख रुपये बताई थी जबकि आयकर ने खुलासा किया है कि उनकी आय 43 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा उन्होंने कभी भी न तो अपनी संपत्ति का खुलासा किया न ही अपनी आय के बारे में बताया। उन्होंने या उसकी स्काईलाइट कंपनी ने कभी भी अपनी आय का खुलासा नहीं किया लेकिन उस कंपनी की खरीदारी हमेशा जारी रही। इसके अलावा राहुल गांधी की कंपनी ब्लू ब्रीज का गोरखधंधा भी सामने आया है।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगया है कि ब्लू ब्रीजा ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीएलएफ से पैसे लेकर खरीददारी की है। 2008 तक इस कंपनी के डायरेक्टर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी थे। जबकि 2010 में प्रियंका गांधी डायरेक्टर पद से हटती है और उनकी जगह कृष्ण श्रीनिवासन डायरेक्टर बनाए जाते हैं। वही श्रीनिवासन जिसे राहुल गांधी कांग्रेस के सचिव बना कर तेलंगाना का प्रभाव सौंपते हैं। कहने का मतलब साफ है कि राहुल गांधी पहले गांधी परिवार को मदद करने को कहते हैं और उसी व्यक्ति को कांग्रेस में शामिल कर एक राज्य का प्रभार सौंपते हैं। पात्रा ने राहुल गांधी से जवाब देने को कहा है कि आखिऱ रॉबर्ट वाड्रा जिस प्रकार से इनकम इनकम टैक्स की चोरी कर रहे थे, इस पर उनका क्या कहना है?
Income Tax has directed Robert Vadra to pay arrears for the year 2010-11. We want to ask Rahul Gandhi that what does he have to say on the Income-Tax evasions of Robert Vadra?: Dr @sambitswaraj
— BJP LIVE (@BJPLive) June 27, 2018
URL: Income Tax Department sent notice to Robert Vadra
Keywords: Robert Vadra, Priyanka Gandhi, Income Tax Department, IT notice to Robert Vadra, skylight group, रोबर्ट वाड्रा, प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी, वाड्रा को इनकम टैक्स का नोटिस, आयकर विभाग
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078