अर्चना कुमारी असम की नगांव लोकसभा सीट के एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगांव सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अबू शमा को एक दिन पहले गिरफ्तार करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता ने जुरिया पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले जब वह उसकी दुकान पर कुछ दवाएं खरीदने गई थी तो इसी दौरान शमा ने उसके साथ बलात्कार किया था।
महिला ने दावा किया कि आरोपी अबू शमा ने इस कृत्य का कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले थे।
पीड़िता ने दावा किया कि वह पहले ही आरोपी को लगभग पांच लाख रुपये दे चुकी है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि शमा की प्राथमिकी के आधार पर दो पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया है
जिन्होंने कथित तौर पर शमा के खिलाफ खबर नहीं चलाने के लिए उससे पैसे मांगे थे। अधिकारी ने कहा,‘‘ हम दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं