भारत चीन सीमा विवाद के बीच चीन को एक बड़ा झटका लगा है और भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई है. भारतीय सेना ने लद्दाख के पैंगांग त्सो लेक के पास फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्ज़ा कर लिया है. तेज़ी से बढ्ते हुए सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने अगस्त के आखिर से ही कई इलाकों पर कब्ज़ा करने का आंपरेशन शुरू कर दिया था.
पैंगॉन्ग लेक के उत्तरी इलाके में स्थित फिंगर 4 से फिंगर 8 तक चीन के सैनिक कई चोटियों पर मौजूद हैं। पहले यहां चीन हावी था, पर अब फिंगर 4 की ऊंचाई वाली अहम चोटियों पर भारतीय सेना का कब्जा है।
लेक के दक्षिणी इलाकों में भारतीय जवानों के हाथों मात खाने के बाद चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी अब उत्तरी इलाके मेंमें लगातार अपने सैनिक बढा रही है. यहां चीन द्वारा नया निर्माण किया जा रहा है और ट्रांस्पोर्टेशन के साधन भी बढाये जा रहे हैं. लेकिन भारतीय सेना भी बड़ी ही मुस्तैदी से चीन के हर कदम पर नज़र रख रही है.
इससे पहले 29-30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने लद्दाख की पैंगांग झील के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनकी यह कोशिश सफल नहीं होने दी. तभी से दोनों देशों के सैनिक आमने सामने डंटे हुए हैं. लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा और लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.
उधर मास्को में भारत के विदेश मंत्री एस एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मीटिंग चल रही है. दोनों देशों के विदेश मंत्री शांघाई कोआपिरेशन संगठन की मीटिंग में भाग लेने हेतु मास्को में हैं.