कोरोना वायरस महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत जहां एक ओर एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर देश इसे एक अवसर की तरह से ले रहा है, उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सक्षम बनने का. जहां कुछ समय पहले भारत में पी पी ई किट्स का उत्पादन न के बराबर था, वहीं अब भारत इन किट्स के उत्पादन के क्षेत्र में विश्व मे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. आइये इस विषय पर विस्तार में जानकारी हासिल करते हैं.
पी पी ई किट्स उत्पादन में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर

रति अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों में कवितायें लिखती हैं. इनका अंग्रेज़ी का पहला कविता संग्रह ‘ द सनसेट सोनाटा’साहित्य अकादमी से प्रकाशित हुआ है. रति की हिंदी कवितायें पाखी, संवदिया, परिकथा, रेतपथ, युद्धरत आम आदमी, हमारा भारत आदि साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं. रति दिल्ली में ‘ मूनवीवर्स – चांद के जुलाहे’ के नाम से एक पोएट्री ग्रुप चलाती हैं जहां कविता को संगीत, चित्रकला आदि विभिन्न विधाओं से जोड़ा जाता है और कविता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार भी होता है.
रति चीन के शिनुआ न्यूज़ एजेंसी के नई दिल्ली ब्यूरो में बतौर टी वी न्यूज़ रिपोर्टर कार्य कर चुकी हैं. रति आजकल स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. रति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कांलेज से अंग्रेज़ी विशेष में बी ए आनर्स किया है और इंग्लैंड के लीड्स विश्वविद्यालय से अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता में एम ए किया है.
1 Comment
1 Comment
Very Good