अर्चना कुमारी। एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मध्य दिल्ली के आईपी इस्टेट थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दी है। किडनी पुलिस का कहना है अपनी शिकायत में आईएमए ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है और शिकायत पर जांच करने की बात कह रही है। एलोपैथी और आयुर्वेद विवाद को लेकर पूछे जाने पर मध्य जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि आईएमए की ओर से बृहस्पतिवार को उनको शिकायत मिली है। आरोपी की जांच की जा रही है और इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि अपनी शिकायत में आईएमए ने कहा है कि बाबा रामदेव की ओर दिया गया बयान देशहित के खिलाफ है। आरोप लगाया कि बाबा रामदेव और उनकी साथियों की मंशा गलत थी। आईएमए का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव देश के डॉक्टरों और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा स्वीकृत कोरोना की दवाओं के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं।
इसके पीछे उनके अपने हित हैं। आई एम ए का कहना है कि ऐसा कर वह देश की जनता को इस महामारी के समय भ्रमित कर रहे हैं। इसकी वजह से गरीब जनता का जान-माल का नुकसान होगा। इसकी भरवाई नहीं की जा सकती है। शिकायत में आईएमए ने बताया है कि दूसरी ओर बाबा रामदेव कोरोना की वैक्सीन का लेकर भी लोगों के मन में शंका पैदा कर रहे हैं।
बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आईएमए ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इससे पूर्व बुधवार को आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रामदेव की ओर से वैक्सीन के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को रोकने की मांग की थी। पुलिस आरोपों के मद्देनजर जांच किए जाने की बात कही है और प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है।