
आपको श्रीराम से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन!
भगवान श्री राम से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। रेलवे ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के लिए रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की पहल की है। इस प्रकार के ट्रेन चलाने का उद्देश्य भगवान राम की जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों का दर्शन कराने के साथ इसके ऐतिहासिक और धार्मिक पक्ष के बारे में जानकारी देना भी है। भारतीय रेल स्वयं में अनूठी ट्रेन का परिचालन 14 नवंबर से शुरू करेगी।
मुख्य बिंदु
* भोजन, आवास और दर्शन की व्यवस्था की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी उठाएगी
* यात्रा के लिए टूर मैनेजर होंगे जो पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ ही तैनात रहेंगे
रेलवे ने कहा है कि श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन कराने के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं के भोजन, आवास, यातायात के साथ दर्शन कराने की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे एक टूर मैनेजर भी नियुक्त करेगी जो पूरी यात्रा के दौरान वे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ रहेंगे। 800 सीटों वाली ट्रेन दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी।
यह ट्रेन भारत और श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों तक जाएगी। भारत में जहां अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वर जाएगी वहीं श्रीलंका में कैंडी, नुवारा, एलिया, कोलंबो एवं नेगोम्बो पहुंचेगी। इस टूर के श्रीलंका भाग का शुल्क अलग होगा, जो कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो की यात्रा के लिए है। इस यात्रा में भारत से श्रीलंका की उड़ान सेवा भी शामिल है। जहाँ श्रीलंका यात्रा का पैकेज 47,600 रुपये प्रति व्यक्ति है वहीं भारत में इस यात्रा भ्रमण के लिए 39,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे।
प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन के लिये रेलवे श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रही है, इससे श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन किये जा सकते हैं, बुकिंग के लिये वेबसाइट देखें:https://t.co/SgH8bVZ5si pic.twitter.com/K3Bs5s8z8a
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 11, 2018
URL: Indian railway to run shri ramayan express
Keywords: Shri Ramayana Express, Indian railways, piyush goyal, ramayan circuit ,श्री रामायण एक्सप्रेस,भारतीय रेल, पीयूष गोयल, रामायण सर्किट
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284