कोलकाता में मेट्रो ट्रेन में एक जोड़े को लोगों ने इसलिए बेतरतीव धुन दिया और गाली देकर अपमानित किया क्योंकि वे दोनों थोड़े सटकर खड़े थे। यह घटना तब घटी जब मेट्रो ट्रेन दम-दम स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। लोगों ने उन दोनों को ट्रेन के अंदर ही गाली देकर अपमानित करना शुरू कर दिया था, लेकिन जैसे ही ट्रेन दम-दम स्टेशन पहुंची, भीड़ ने उन दोनों को बॉगी से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। और फिर क्या युवा और क्या बूढ़ा सभी ने उन दोनों को पीटना शुरू कर दिया।
यही घटना किसी भाजपा शासित राज्य में होता तो यही ममता बनर्जी ट्वीट कर चुकी होतीं कि देश में आपातकाल लागू है। जेएनयू व जादवपुर विश्वविद्यालय छाप वामपंथी सड़क पर इसके विरोध में अर्धनग्न अवस्था में किस-डे मनाने के लिए निकल पड़ते, फ्री सेक्स की वकालत करने वाली कम्युनिस्ट कविता कृष्णन जैसी महिलाएं कोहराम मचा चुकी होतीं और वामी-कांगी मीडिया इसे स्वतंत्रता पर हमला बता देती। चूंकि यह सेक्यूलर ममता के सेक्यूलर बंगाल में हुआ है, इसलिए इस शरियानुमा घटना पर भी देश में खामोशी है!
Couple abused, beaten for "standing too close" inside Kolkata Metro https://t.co/CASQBdBqxs pic.twitter.com/T0LrjNtTZM
— NDTV (@ndtv) May 1, 2018
इस घटना को देखकर लगता है कि ममता सरकार ने प्रदेश में शरिया कानून लागू कर रखा है। जहां किसी भी जोड़े को अपने हिसाब से जीने का हक नहीं होता। इस स्टेशन पर उस जोड़े को लोगों ने तब तक पीटा जब तक दूसरे कोच के कुछ लोगों ने उसे कटने से बचाने के लिए अपने कोच में नहीं खींच लिया। कुछ लोगों ने तो इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो मेट्रो रेल दफ्तर भी पहुंच गया है। लोगों ने अधिकारी से जब इस घटना के बारे में जानना चाहा तो अधिकारियों ने कहा कि इतने वीडियो से कुछ नहीं होगा। मुझे अतिरिक्त फुटेज देखने की जरूरत है ताकि यह पता चल सके कि आखिर में हुआ क्या था?
Its seems Bengal is becoming Islamic State & Sharia Law is applied that couple couldn't be together at public places. Since it's Secular state, No Koharram! https://t.co/UwdHE1eCYk
— Prashant P. Umrao (@ippatel) May 1, 2018
इस घटना के बाद पूरे कोलकाता दो भागों में बंट गया है। एक हिस्सा का कहना है कि किसी पब्लिक प्लेस में इस प्रकार प्रेम का इजहार नहीं करने दिया जा सकता। ऐसा करने वालों का यही हश्र होगा। इसलिए इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि क्या उनके राज्य में लोगों को अब मुस्लिम कानून के हिसाब से जीना और रहना होगा? क्या कोलकाता में लोग अपने हिसाब से रह भी नहीं सकते?
URL: inside kolkata metro couple abused and beaten for standing close
Keywords: couple beaten in kolkata metro, couple beaten in kolkata, dum dum metro station, mamata benerji, shariya law कोलकाता मेट्रो,कोलकाता जोड़ा, कोलकाता, ममता सरकार, शरिया