राहुल गांधी, प्रशांत भूषण और देश तोड़क गिरोह के लिए तथाकथित ईमानदार सीबीआई से निकाले गए पूर्व निदेशक आलोक वर्मा की इतनी संपत्ति का खुलासा हुआ है कि जिसे एक आम आदमी गिन भी न पाए! उनकी इसी अकूत संपत्ति से यह भी खुलासा हुआ है कि उनकी पत्नी और बेटे शराब का कारोबार करते हैं। ध्यान रहे कि देश के बैंकों के साढ़े न हजार करोड़ रुपये लेकर भागने वाला विजय माल्या भी देश का जाना-माना शराब कारोबारी ही है। आलोक वर्मा पर ही विजय माल्या को भगाने और उसके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस कमजोर कराने का आरोप है। तो कहीं आलोक वर्मा के परिवार का शराब कारोबारी विजय माल्या से व्याववायिक रिश्ता तो नहीं है? इसकी जांच जरूरी है।
CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के काले साम्राज्य का खुलासा!
https://www.youtube.com/watch?v=ygxU2YJBXo8
वैसे भी सीबीआई डायरेक्टर जैसे पद पर आसीन आलोक वर्मा जैसे व्यक्ति की पत्नी और बेटे द्वारा शराब का धंधा करना थोड़ा अजीब सा लगता है। अजीब तो तब और लगता है जब इतनी संपत्ति के मालिक होने के बाद भी उन्हें कांग्रेस परस्त लुटियन्स गिरोह द्वारा ईमानदार बताया गया। आलोक वर्मा कितने ईमानदार हैं इसका आप सहज अंदाजा उनकी और उनके परिवार की संपत्ति की सूची को देखकर लगा सकते हैं। इस सूची में वर्मा व उसके परिवार की संपत्ति को एक आम आदमी गिनते-गिनते थक जाएगा। इसके बाद भी उन्हें ईमानदार बताया जा रहा है। उनके पिता जेसी वर्मा को तंगहाली में जीवन गुजारने वाला बताया जा रहा है। जबकि 70 के दशक में सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उनके पिता जेसी वर्मा को पकड़ा था। इतना ही नहीं उनके खिलाफ आरोप-पत्र भी दाखिल किया था। लेकिन लोग उन्हें ईमानदार बताने से थकते नहीं।
What a poor chap Alok Verma is! Such a modest family he has, with meagre resources to survive! By the way, his father was also very poor, caught by the CBI in 70's in the case of disproportionate assets! pic.twitter.com/tzAJjR19os
— Brajesh Kumar Singh (@brajeshksingh) January 10, 2019
सीबीआई के डायरेक्टर के पद से जब ही आलोक वर्मा हटाए गए थे तब ही सीवीसी की रिपोर्ट से तय हो गया था उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले में आपराधिक जांच होगी। आरोप है कि सीवीसी ने समिति के समक्ष आलोक वर्मा द्वारा मीट व हवाला कारोबारी मोईन खान से दो करोड़ रुपये रिश्तव देने का सबूत पेश किया था।
आलोक वर्मा के खिलाफ ही भ्रष्टाचार मामले में जांच नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार के मामले में उनका परिवार पहले से ही आरोपी रहा है। वर्मा के पिता जेसी वर्मा के खिलाफ भी सीबीआई भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर चुकी है। चार दशक पहले सीबीआई ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पकड़ चुकी है। सीबीआई ने उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था जो बाद में जीएस वर्मा के निधन के साथ खत्म हो गया।
अब आप आलोक वर्मा की अकूत संपत्ति की थाह लगाइए। एक आईपीएस अधिकारी की इतनी संपत्ति हैरान करने वाली है। आलोक वर्मा के पास दिल्ली और नोएडा समेत पांच रिहायशी घर हैं। ये घर किसी ऐसी-वैसी जगह पर नहीं बल्कि वसंत विहार और पृथ्वीराज रोड जैसी जगहों पर है। उनका पहला घर ग्रेटर कैलाश में दूसरा घर विजेता विहार के दिल्ली पुलिस सोसाइटी रोहिणी सेक्टर 13 में हैं। चौथा घर दिल्ली के लुटियंस इलाका कहे जाने वाले पृथ्वी राज रोड पर है। और पांचवां नोएडा के सेक्टर 134 जेपी ग्रीन स्थिथ पेंटाहाउस है।
ये तो हुई घर की बात। लेकिन उनके और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से कई कंपनियां चलती हैं। इतना ही नहीं उनकी पत्नी और बेटे शराब जैसा धंधा भी चलाते हैं। उनकी कंपनी कहां-कहां इसे देखिए। उनकी एक कंपनी का पता सफदरजंग इन्क्लेव के बी-3-2/5 है। यह कंपनी उनके बेटे प्रणव वर्मा और बहू श्रद्धा बुद्दिराजा वर्मा चलाते हैं।
कल हटाये गए निदेशक सीबीआई आलोक वर्मा के
परिवार के बारे मे ये आंख खोल देने वाले सूचना….https://t.co/wHNAbhWnGT
— Vineet Narain (@NarainVineet) January 11, 2019
दूसरी कंपनी रॉयर हॉसपिटैलिटी तथा हेल्थ केयर के नाम से है। ये कंपनी भी उनके परिवार के ही सदस्य गीता वर्मा, नितिन वर्मा पवन कुमार वर्मा तथा रोहित वर्मा चलाते हैं। इसके अलवा वसंत विहार में करीब चार, जनकपुरी, सैनिक फार्म, खानपुर आदि में भी उनकी कई कंपनियां चलती हैं। ये सारी कंपनियों में नके अपने ही परिवार के सदस्य डायरेक्टर बने हुए हैं। इसके अलावा आलोक वर्मा का एक होटल भी है। ये होटल कहीं और नहीं बल्कि लंदन के 85 ओकवूड कोर्ट, एबॉड्सबरी रोड स्थित हॉलैंड पार्क में है।
अब आप ही बताइये कि आलोक वर्मा कितने ईमानदार हैं और उनके पिता जीएस वर्मा कितने ईमानदार थे? ध्यान रहे कि मोदी रहते इसकी जांच नहीं हुई और किंचित अगले चुनाव में भाजपा हार गई तो यकीन मानिए आलोक वर्मा ईमानदार ही रहेंगे, और इन सारे तथ्यों को कांग्रेस वर्मा को बदनाम करने वाला बता देगी!
URL : is Aloka Verma’s liquor business not included in Mallya’s extermination?
Keyword : Alok verma, CBI, vijay malya,