सिनेमा समाज का आईना मानी जाता है और अगर इस आईने में समाज की छवि साफ़ और गौरवपूर्ण दिखती हो तो वह छवि ‘बाहुबली’ बन जाती है, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली-2’ की, पिछले छह दिनों में कह सकते हैं कि भारतीय सिनेमा अपने चरम पर चला गया है मात्र केवल एक फिल्म बाहुबली के द्वारा!
बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में कमाई के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। सभी भाषाओँ में इस फिल्म की कमाई को ट्रेड पंडितों के अनुमान के साथ जोड़ दें तो इस सप्तांत बाहुबली-2 का आंकड़ा 1000 करोड़ को भी पार कर जायेगा! गुरुवार को जारी आंकड़ों में बाहुबली-2 की टोटल कमाई 750 करोड़ की थी! रिकॉर्ड के मामलों में तो बाहुबली प्रदर्शित होने से पहले ही कई कीर्तिमान आपने नाम कर चुकी थी लेकिन इस फिल्म को लेकर लोग इतने उत्साहित होंगे शायद इसका अनुमान राजामौली ने भी नहीं लगाया होगा।
बाहुबली सिर्फ भारत में हे नहीं आराम विदेश में भी चर्चा में है ट्रेड पंडित तरण आदर्श अपने एक ट्ववीट में लिखा कि अभी तक अमेरिका में दंगल फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी किन्तु जल्दी ही बाहुबली-२ इसका रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
भारतीय सिनेमा में क्या बाहुबली राजामौली और प्रभाष की तिकड़ी एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है? या फिर भारतीय सिनेमा अपनी फूहड़ता से निकल एक नयी दिशा और दशा की और चल पड़ेगा! सब भविष्य के गर्त में है लेकिन एक बात तो तय है कि बिना अश्लीलता परोसे भी फिल्में बन सकती है और अपार सफल भी हो सकती हैं! कम से कम बाहुबली ने तो यह कर दिखाया है।