अयोध्या का राम मंदिर, भीड़भाड़ वाला इलाका तथा हिंदूवादी नेताओं को टारगेट करने वाला मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू युसूफ का इरादा बेहद खतरनाक था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस आईएसआईएस के आतंकी को एनकाउंटर के बाद धौला कुआं से पकड़ा उसके यूपी के बलरामपुर ्घर से भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला है कि इस आतंकी की योजना खुद के शरीर पर बम से लदे सुसाइड जैकेट पहनकर आत्मघाती हमला करना था। इसकी पुष्टि आतंकी के घर से धमाकों का पूरा साजो सामान मिलने से हुई है।
स्पेशल सेल का कहना है कि आतंकी के घर से बम बनाने के सामान और बारूद से लेकर सुसाइड जैकेट तक बरामद किए गए जबकि खुलासा हुआ है कि इस आतंकी को सिर्फ अपने आकाओं से निर्देश मिलने की देरी थी जबकि वह आत्मघाती धमाके के लिए कई टारगेट किए गए लोगों तथा कुछ स्थलों की रेकी भी कर चुका था।
जब यह आतंकी पकड़ा गया था तब उस समय दो तैयार आईईडी सहित प्रेशर कुकर,15 किलो विस्फोटक, चोरी की एक बाइक, पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस मिले थे जबकि उसके बलरामपुर घर से भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद किया गया।
भूरे और नीले रंग की दो जैकेट मिली। जिसमें भूरे रंग की जैकेट पर तीन और नीली जैकेट पर चार विस्फोटकों के पैकेट बंधे थे, जिन्हें सावधानीपूर्वक पुलिस टीम ने अलग किया। यहां से एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक साहित्य बरामद किए गए। जो दो सुसाइड जैकेट मिले हैं, उन जैकेट में विस्फोटकों के पैकेट को ट्रांसपेरेंट टेप से बांधा गया था जबकि कार्डबोर्ड शीट को बॉल बेयरिंग से चिपकाया गया था और इसमें घड़ी तथा इलेक्ट्रिक तारे आपस में जुड़ी हुई थीं। दोनों बमों में टाइमर भी लगाए हुए थे।
सूत्रों का दावा है मुस्तकीम के कब्जे से अब तक करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। इसमें एक लैदर बेल्ट जिसमें तीन किलो विस्फोटक मिला जबकि चार पॉलिथीन में रखे गए 8 से 9 किलो बाकी विस्फोटक मिले हैं। उसके घर से तीन सिलेंडर नुमा मैटल बॉक्स, जिसमें विस्फोटक और तार बरामद हुई है। दो सिलेंडर नुमा मेटल बॉक्स भी बरामद किए गए हैं, जिसमें बाल बेयरिंग लगी हुई थीं। एक लकड़ी का बक्सा जो टारगेट बॉक्स था। इसके अलावा एक आईएसआईएस का झंडा तथा अलग-अलग माप की 30 बाल बेयरिंग, तीन लिथियम बैटरी,दो सिलेंडर नुमा खाली बॉक्स,एक एम्पीयर मीटर दो आयरन ब्लेड,एक बायर कटर, दो मोबाइल चार्जर,टेबल अलार्म बिजली के तार से जुड़ा हुआ तथा एक काला टेप बरामद हुआ है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुस्तकीम खान को बम धमाकों के लिए ब्रेनवाश किया जा चुका था और वह यूट्यूब देख कर बम बनाने की विधियां सीखता था। सूत्रों का कहना है कि दबोचे गए आतंकी के निशानदेशी पर कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और मुस्तकीम खान के आमने सामने बिठा कर उससे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह सारा सामान आईएस आतंकी ने अपने घर में जमीन के अंदर दबा कर रखा था और बरामद सामान को देखकर लगता है कि उसने हमला करने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी। पुलिस का कहना है कि यूपी एटीएस के साथ मिलकर स्पेशल सेल विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कर रही है ताकि इस आतंकी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। इसके अलावा जो विस्फोटक मिले हैं उस बारे में भी पता किया जा रहा है। बरामद विस्फोटक को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया गया है। इस आतंकी के घर से मुस्तकीम खान तथा उसकी पत्नी आयशा खान और चारों बच्चों के पासपोर्ट भी जप्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसकी पत्नी आयशा खान ने यूपी एटीएस को बताया है कि दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के बारूद लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। उसे नहीं पता था कि उसका पति आतंकी है । लेकिन पुलिस का कहना है कि वह झूठ बोल रही है वह बोली मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे जबकि उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था।