नई दिल्ली: दिनांक 21.03.2025 को आईटीबीपी मुख्यालय, नई दिल्ली में पर्वतारोहण अभियान के फ्लैग ऑफ समारोह का आयोजन किया गया। बल प्रमुख श्री राहुल रसगोत्रा, भा०पु०से० ने अभियान दल के लीडर श्री अनूप कुमार, उप सेनानी को झण्डा सौंपकर अभियान का शुभारम्भ किया। यह पर्वतारोहण नेपाल में स्थित चोटी ‘मकालू (ऊँचाई-8485 मी.)’ एवं ‘अन्नपूर्णा (ऊँचाई- 8091 मी.)’ पर किया जाएगा। इस अभियान में बल के 12 पर्वतारोही शामिल हो रहे हैं। इन पर्वतारोहियों ने पिछले वर्ष बल स्तरीय पर्वतारोहण अभियान ‘माउण्ट कमेत (ऊँचाई- 7756 मी.) और माउण्ट अबी-गमिन (ऊँचाई- 7355 मी.)’ का भी सफलतापूर्व आरोहण किया है।
इस अवसर पर संबोधन में श्री राहुल रसगोत्रा ने कहा कि आईटीबीपी ने पूर्व में भी सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियानों का सफल संचालन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के अभियान जवानों को पर्वतीय क्षेत्रों में ड्यूटियाँ करने के लिए सक्षम बनाते हैं।







इस अवसर पर, श्री अब्दुल गनी मीर, भा०पु०से०, अपर महानिदेशक, बल मुख्यालय एवं बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और अभियान दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनसंपर्क अधिकारी
महानिदेशालय,आईटीबीपी