
200 करोड़ की ठगी के आरोपी के साथ जैकलीन फर्नांडीज का रोमांटिक फोटो वायरल
आईएसडी नेटवर्क। नामी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का एक फोटो वायरल हो गया है। 200 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश के साथ जैकलीन का ये फोटो सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि इन दोनों के बीच सामान्य परिचय नहीं बल्कि अच्छी घनिष्ठता थी। इस फोटो को इंडिया टुडे ने जारी किया है।
इस फोटो में सुकेश जैकलीन के गाल पर किस करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये फोटो उस समय की है जब सुकेश अंतरिम जमानत पर रिहा होकर चेन्नई पहुंचा था। चेन्नई में उसने एक फाइव स्टार होटल में जैकलीन से मुलाक़ात की थी। ये फोटो उसी समय का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सुकेश अपने मोबाईल पर इजराइली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था।
जेल से ₹200 करोड़ की उगाही करने वाले सुकेश चंद्रशेखर की जेल की पहली तस्वीर। CCTV से बचने के लिये पर्दे लगा रखे थे जिसके पीछे छिप कर सुकेश ने फोन के जरिये ₹200 करोड़ की उगाही की। जल्दी ही @EOWDelhi इस मामले में जैकलीन और नोरा फतेही समेत कुछ और बॉलीवुड के लोगों से पूछताछ करेगी। pic.twitter.com/mLP1OGDtot
— Jitender Sharma (@capt_ivane) November 16, 2021
उल्लेखनीय है कि सुकेश से संबंधों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय जैकलीन और एक अन्य अभिनेत्री नोरा फ़तेही से कई बार पूछताछ कर चुका है लेकिन दोनों ने ही हर बार सुकेश से संबंध होने से साफ़ इनकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने पैसों की उगाही करने के लिए इसी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था। सोशल मीडिया पर सुकेश की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में उसे जेल में दिखाया गया है।
आरोप लगाए जा रहे हैं कि जेल कोठरी में दिखाई दे रहे परदे के पीछे से छुपकर सुकेश उगाही का काम को अंजाम दिया करता था। जल्दी ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही जैकलीन और नोरा फतेही समेत कुछ और लोगों से पुनः पूछताछ करने जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने विगत 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश के बंगले को जब्त कर लगभग 82 लाख रुपये नगद, दो किलो सोना और बहुत सी लग्जरी कारें बरामद की थी।
Was Jacqueline Fernandez dating conman Sukesh Chandrasekhar? New photo reignites controversy https://t.co/nmGCmN79lY pic.twitter.com/AtW7aI9TvY
— Online Dating (@HiiiFren) November 26, 2021
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक बार पहले भी जैकलीन का बयान दर्ज किया जा चुका है। हालाँकि इस खुलासे के बाद भी जैकलीन फर्नांडीज पर सख्ती होगी, ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा फिल्म उद्योग की हस्तियों के प्रति नरम रुख अपनाया गया है। पिछले दिनों चर्चित हुए क्रूज ड्रग्स केस में भी यही देखने को मिला। इस केस की जाँच कर रहे मुख्य अधिकारी समीर वानखेड़े को न केवल उस केस से हटा दिया गया, बल्कि उन पर कई मामलों में एफआईआर तक करवा दी गई है।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284