कांग्रेस कभी भी अपनी नाकामी बाहर नहीं आने देना चाहती है, मामला चाहे सार्वजनिक ही क्यों न हो। तभी तो दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल यानि रविवार को आयोजित जन आक्रोश रैली में खाली कुर्सियां दिखाने वाले पत्रकारों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। पत्रकार को इंवेट कवरेज करने में भी बाधा पहुंचाई। रैली को ठीक से कवर नहीं करने दिया। जबकि यह एक खुला सच है उन लोगों के लिए जो रैली में पहुंचे थे।
मुख्य बिंदु
* कांग्रेस के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में जन-आक्रोश रैली की नाकामी दिखाने पर बिफरे
* राहुल गांधी की रैली को संबोधन के दौरान ही मैदान में दिखीं खाली कुर्सियां
राहुल गाँधी की जन-आक्रोश रैली मैं पत्रकारों के साथ बदसलूकी देखें वीडियो:
बताया गया है कि जिस समय राहुल गांधी जन आक्रोश रैली को संवोधित कर रहे थे उसी समय कुछ पत्रकार मैदान में मौजूद भीड़ के साथ उस कुर्सी की भी तस्वीर लेने लगे जो मैदान में खाली पड़ी थीं। यह देख कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर उन पत्रकारों को रोकने लगे। वे लोग कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ बदसलूकी पर उतर आए। सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस क्यों उस सच को छिपाने का असफल प्रयास कर रही है जिसके साक्षी उसके अपने हजारों समर्थक बने हों? कांग्रेस इस सच को छिपा कर क्या हांसिल करना चाहती है? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की इस करतूत से पार्टी को जो हासिल हो वह तो बाद में पता लगेगा लेकिन एक पत्रकार के साथ बदसलूकी कर उन्होंने यह तो जता दिया है कि वह लोकतंत्र और स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ है।
URL: journalist attacked by congress workers at rahul gandhi’s jan akrosh rally
Keywords: Rahul Gandhi Jan-Akrosh rally, Congress, rahul gandhi jan-akrosh rally, Delhi journalist manhandled delhi, congress worker misbehave journalist, राहुल गाँधी जन-आक्रोश रैली, पत्रकारों से बदसलूकी