दिल में चाहत हो और जूनून का साथ हो तो पल भर में काया पलट होते भी देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ रोचक और आश्चर्यजनक हुआ है मध्य प्रदेश के डब्बू जी के साथ। जी हाँ मैं बात कर रही हूँ, उन्हीं डब्बू जी की जिनका डांस वीडियो डब्बू अंकल डांसिंग के नाम से आज कल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
पहली नज़र में मोटू -पतलू के मोटू की तरह दिखने वाले डब्बू जी के हुलिए पर मत जाइये क्योंकि बन्दे में इतना दम है कि उनके आगे अच्छे-अच्छे छरहरे भी नाचते हुए थक जायें। उनकी इसी कला ने उनकी झोली में अब फिल्म डाल दी है, और लोग उनके ऑटोग्राफ भी ले रहे हैं। आप को बता दें कि-इन डब्बू अंकल का नाम दरअसल संजीव श्रीवास्तव हैं। संजीव श्रीवास्तव भोपाल के पास विदिशा के रहने वाले हैं। वे फिलहाल भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
उनका कहना है कि उन्हें डांस करने का शौक बचपन से है,और वे कई डांस प्रतियोगिता में भाग लेते रहते हैं। संजीव बताते हैं कि डांस करने की प्रेरणा उन्हें मिथुन चक्रवर्ती से मिली। संजीव ने बताया कि उनका वायरल हुआ वीडियो 12 मई का है, जब उन्होंने साले की शादी में डांस किया था। उस वीडियो से प्रचलित हुए संजीव को बजाज इंश्योरेंस कंपनी ने अपने विज्ञापन के लिए साइन किया है। संजीव ने बजाज के लिए शूटिंग भी की है
खबर है कि वो सुनील शेट्टी के साथ किसी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। बता दें कि संजीव श्रीवास्तव ने अपने साले की शादी में ‘आप के आ जाने से’ गाने पर डांस किया था। जब उनका ये डांस वायरल हुआ तो सुनील ने भी देखा और उन्हें अंकल का डांस बहुत पसंद आया। सुनील शेट्टी ने संजीव श्रीवास्तव को मुंबई मिलने के लिए बुलाया। मुंबई आकर संजीव, सुनील शेट्टी से मिले। संजीव श्रीवास्तव ने सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेराफेरी 3’ के लिए भी ऑडिशन दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो संजीव जल्द ही बड़े फ़िल्मी सितारों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे ।
आप के पास यदि कोई भी हुनर है तो उसको जी भर के जियें न मालूम किस मोड़ पर आपका हुनर आपको बुलंदियों की ऊंचाई पर खड़ा कर दे जैसे संजीव के शौक ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया है।
URL: journey of amateur dancer dabbu to becoming a superstar
Keywords: डांसर अंकल, डब्बू अंकल, डब्बू अंकल डांसिंग, संजीव श्रीवास्तव, वायरल डांस वीडियो, डब्बू जी, सुनील शेट्ठी, विदिशा नगर, भोपाल, सोशल मीडिया, dancing uncle, dancing-dabbu, viral video, dabbu uncle, sanjeev srivastava, social media