न्यायमूर्ति चेलमेश्वर कल 22 जून 2018 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो गए। सेवानिवृत्त होने के साथ ही उन्होंने अपना सरकारी बंगला सुबह पांच बजे खाली कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सार्वजनिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में जहां पत्रकार शेखर गुप्ता ने मदद की थी वहीं आज जब वह अपना सरकारी घर छोड़ रहे थे तो राजदीप सरदेसाई उन्हें गले मिलने पहुंच गए। इससे साफ है न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ईमानदार जितना रहे हों लेकिन देश को बदनाम करने के खिलाफ बने गैंग के काफी करीब थे!
मुख्य बिंदु
* राजदीप सरदेसाई और न्यायमूर्ति चेमलेश्वर की यह तस्वीर उस “प्रेस कॉन्फ्रेंस” की कहानी बताती है
* न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने सेवानिवृत्त के बाद गांव में जाकर रहने की बहुत पहले ही योजना बना ली थी
देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन भीमराव और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने एक साथ जो प्रेस कॉन्फेंस किया था उसके कर्ता-धर्ता शेखर गुप्ता ही थे। वैसे शेखर गुप्ता कहते हैं कि द प्रिंट के संपादक होने के नाते वे वहां थे। जबकि सुप्रीम कोर्ट को कवर करने वाले रिपोर्टर को ही वह इवेंट करने की इजाजत थी। वैसे भी अगर वे वहां पत्रकार के हैसियत से थे तो पीछे क्या कर रहे थे उन्हें तो आगे होना चाहिए?
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के घर छोड़ने पर राजदीप ने जो ट्वीट किया है उससे लगता है कि न तो उनसे पहले कोई ऐसा ईमानदार व्यक्ति था न ही अब और कोई ईमानदार बचा है। ऐसा वही व्यक्ति कर सकता है जिसने जीवन में किसी ईमानदार व्यक्ति को न देखा हो और न साथ रहा हो।
Justice Chelameshwar retires from SC today; he and wife packed their bags, left their Govt bungalow at 5 am for his village. Bungalow handed over exactly as he got it 6 years go! How many netas would do this? Inspiring! Salute you sir! Not everyone is trapped in VVIP culture! pic.twitter.com/RhuZb59ZiM
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 22, 2018
अगर किसी जज ने सेवानिवृत्त होने के दिन अपना बंगला खाली कर दिया तो इसमें बड़ी बात क्या है? अगर नहीं करते तो बुरी बात होती! अगर कोई ऐसा नहीं करते हैं तो वे गलत करते हैं। राजदीप की नजर में गलत न करना राजा हरिश्चंद्र बनने जैसा है! कमाल है भाई!
सीधी बात है, कहीं राजदीप चेलामेश्वर की ईमानदारी का ढिंढोरा पीट कर उनकी 2019 के लिए ब्रांडिंग तो नहीं कर रहे हैं? आखिर इसी ब्रांडिंग के बल पर तो वह प्रोपोगंडा चलाते रहे हैं? वह सोनिया गांधी को कितनी देवी बनाकर ब्रांडिंग करते रहे हैं, याद कीजिए!
URL: Justice J Chelameswar prepares to leave Delhi after his retirement
Keywords: शेखर गुप्ता, राजदीप सरदेसाई, न्यायमूर्ति चेमलेश्वर, shekhar gupta, rajdeep sardesai, justice chelameswar, Justice Chelameswar Retirement