क्या आप कैलाश मानसरोवर के रहस्य से परिचत हैं? क्या आप अमरनाथ में स्थित शेषनाग झील में शेषनाग के निकलने का रहस्य जानते हैं? क्या आप मणिमहेशा में भगवान शिव की मणि के चमकने का रहस्य जानते हैं? आइए आपको मिलाते हैं एक ऐसे व्यक्तित्व से जो न केवल इन रहस्यों के बारे में जानते हैं, बल्कि उन्हें अपनी आंखों से देखा भी है और उन अनुभवों से भी गुजरे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी केदारनाथ यात्रा में उनके कार्यों की सराहना कर चुके हैं। ऐसी शख्सियत का नाम है डाॅ. प्रदीप भारद्वाज। डाॅ प्रदीप भारद्वाज सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूट मेडिकल सर्विस के मेडिकल डायरेक्टर और सीईओ हैं। कैलाश मानसरोवर, अमरनाथ यात्रा, मणिमहेश जैसे दुर्गम तीर्थ यात्रा में इनकी टीम निःशुल्क चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराती है। 2013 में केदारनाथ में आयी विपदा में सैकड़ों लोगों का जीवन बचाने वाले डाॅ प्रदीप का जीवन भगवान शिव ने कैसे बदल दिया? आइए जानते हैं सीधे डाॅ प्रदीप भारद्वाज से…..
It’s very nice information for our community.