संदीप देव :-
मंडी से सांसद कंगना रानौत की इमरजेंसी को प्रमाण पत्र तो मिल गया है, लेकिन उसमें तीन कट और १० बदलाव के बाद। सिख संगठनों के साथ-साथ भारत की सरकार ने अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान का ख्याल रखते हुए इसमें कट लगाने को कहा है! कंगना अपनी ही सरकार में प्रताड़ना की शिकार है, वहीं लेफ्ट इस सरकार में प्रोपोगंडा फिल्म IC814 आराम से चलवा लेते हैं!
कंगना की इमरजेंसी में जिन दृश्यों पर कट, एडिट या डिस्क्लेमर लगाने को कहा गया है, वह जानकर आप न केवल हैरान होंगे, बल्कि माथा ही पीट लेंगे! कुछ उदाहरण देखिए:-
१) भारत और भारतीय विरोधी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जो गाली दी थी, उसके रिफ्रेंस लगाने होंगे फिल्म में।
२) भारत और भारतीय विरोधी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल के बयान का भी स्रोत डालना होगा फिल्म में
जबकि इन दोनों तथ्यों को लेकर दुनिया भर की पुस्तकें और स्रोत हैं, फिर भी सरकार अमेरिका-ब्रिटेन की चापलूसी में हद पार करने को तैयार है!
३) पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लोगों पर तो अत्याचार किया था, वहां जो बलात्कार, हिंसा और बर्बरता की थी, वह भारत की वर्तमान सरकार पचा नहीं पाई, इसलिए उसे एडिट करने को कहा है।
४) ऑपरेशन ब्लू स्टार और भिंडरावाले मुद्दे को भी एडिट करने को कहा गया है।
इंदिरा गांधी ने निक्सन को आंख दिखाई, पाकिस्तान को तोड़ा और ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया, इस सरकार को वह सब दिखाने में भी आपत्ति है!
सरकार बहादुर! फिर हर साल आपातकाल के नाम पर वितंडा क्यों करते हो? आपातकाल दिवस मनाने की नौटंकी क्यों करते हो? जब अपनी ही सांसद की फिल्म के साथ खड़े नहीं हो सकते तो राष्ट्रभक्ति की बात क्यों करते हो? जब आज भी तुम्हें डर लगता है कि भारत में रिलीज हुए एक फ़िल्म से अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान नाराज हो जाएंगे तो अपनी 56″ छाती का ढिंढोरा क्यों पीटते हो?