नारी सशक्तिकरण के नाम पर हम नारी का नि:शक्तिकरण ज्यादा देखते हैं। शबरीमाला में रजस्वला का घुसना सशक्तिकरण है। स्वरा भास्कर का हस्तमैथुन की शिक्षा देना सशक्तिकरण है। सशक्तिकरण के नाम पर भद्दा मजाक है। यदि मनोरंजन क्षेत्र की बात की जाए तो नारी सशक्तिकरण की उम्दा झलक कंगना रानाउत की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में देखी जा सकती है। लक्ष्मीबाई की वीरता, ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने का जिगर कंगना के आग उगलते अभिनय में सहज ही झलक रहा है। सेनेटरी पेड लेकर मंदिर के बाहर खड़ी कार्यकर्ता और स्वरा भास्कर के झूठे नारीवाद पर भारी पड़ता है ये प्रोमो। ये प्रोमो महिला को उसकी लाचारी नहीं, उसका लौह संकल्प याद दिलाता है।
कंगना रनौत राजपूत परिवार में जन्मी हैं। कंगना में राजपूताना तेवर और पहाड़ी बांकपन का अजीब सा मिश्रण है जो दर्शकों को पसंद आता है। तेज़ तर्रार कंगना हमेशा चर्चा में रहती हैं। अबकी बार वे अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क़्वीन ऑफ़ झाँसी’ के चलते चर्चा में हैं। कल उनकी इस फिल्म का पहला प्रोमो रिलीज हुआ। रिलीज होते ही प्रोमो चर्चा का विषय बन गया। जिसने भी ये प्रोमो देखा है, कंगना की प्रशंसा करते नहीं अघा रहा। आमिर खान की आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के प्रोमो की जितनी खिंचाई हुई थी, उतनी तारीफ़ ‘मणिकर्णिका’ को मिल रही है। जानने का प्रयास करते हैं इस फिल्म में क्या खास हो सकता है।
मणिकर्णिका का ट्रेलर
एक सुगठित प्रोमो फिल्म की अच्छी ओपनिंग की गारंटी दे सकता है। प्रोमो के जरिये ही फिल्म दर्शक के दिल में दाखिल होती है। मणिकर्णिका का प्रोमो दर्शक को फिल्म में प्रदर्शन से पूर्व ही प्रविष्ट करवाने में सफल रहा है। फिल्म विधा के जानकार जानते होंगे कि बैकग्राउंड संगीत दृश्य में डालते ही उसकी रंगत ही बदल जाती है। फिल्म की कहानी के मुताबिक पार्श्व संगीत तैयार किया जाए तो दर्शक प्रगाढ़ता के साथ दृश्य में डूब जाता है।
अमिताभ बच्चन के गंभीर स्वर में ये संवाद शुरू होता है ‘भारतवर्ष एक महान सभ्यता, जहाँ मिट्टी भी सोना थी और दिलों के दरवाज़े हर मेहमान के लिए खुले थे। इन्ही दरवाजों से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे। हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा। तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका’। यहाँ बैकग्राउंड संगीत के साथ मणिकर्णिका की तलवार के चार वार और कंगना का दृढ़ निश्चयी भाव सब कुछ स्पष्ट कर देता है। कंगना शानदार ढंग से दर्शक के दिल में दाखिल हो चुकी है।
फिल्म के हर पक्ष को बहुत सूक्ष्मता से प्रोमो में पेश किया गया है। जैसे तलवार हड्डियों को चीरकर निकलती है तो उसमे टंकार की ध्वनि होती है। मणिकर्णिका के वार में वह टंकार सुनी जा सकती है। भव्य सेट्स से पता चल रहा है कि फिल्म के लिए पैसे की परवाह नहीं की गई है। सत्तावन शॉट्स मिलाकर बनाए गए इस प्रोमो से फिल्म की कथावस्तु का सहज ही ज्ञान हो रहा है।
वीएफएक्स उच्च श्रेणी के हैं। एक्शन दृश्यों में कंगना की मेहनत दिखाई दे रही है। आखिरी शॉट में रक्त से नहाई मणिकर्णिका का ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष ये तय कर देता है कि फिल्म को धुंआधार ओपनिंग मिलने जा रही है। भले उनके प्रेमी से शत्रु बने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ जैसी मेगा फिल्म भी इसी दिन प्रदर्शित हो रही हो।
बाहुबली के सितारा स्क्रिप्ट लेखक विजयेंद्र प्रसाद के उत्कृष्ट कार्य की झलक मणिकर्णिका के प्रोमो में मिल गई है लेकिन इस फिल्म के साथ सब कुछ ठीक नहीं है। फिल्म को पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक ‘कृष’ निर्देशित कर रहे थे लेकिन कंगना उनके काम से संतुष्ट नहीं थी। बीच फिल्म से ही उन्हें बाहर कर कंगना ने निर्देशन की कमान खुद ही संभाल ली।
वैसे निर्देशक बदलने का ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि शूटिंग विजयेंद्र प्रसाद के स्क्रीनप्ले के अनुसार ही की गई है। क्रेडिट में नाम लेने से कंगना ने इंकार कर दिया है इसलिए नाम पूर्व निर्देशक का ही आएगा। 130 करोड़ के मेगा बजट से बनी फिल्म में वीएफएक्स पर ही दस करोड़ खर्च किये गए हैं।
जब किसी फिल्म में सूत्रधार के लिए महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज़ ली जाती है तो उसका असर बढ़ जाता है। ख़ास तौर से कालखंड फिल्मों में अमिताभ की आवाज जादू सा असर करती है। आमिर खान की ‘लगान’ भी उनकी करिश्माई आवाज़ के सम्मोहन से शुरू होती है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मणिकर्णिका प्रदर्शित होगी। एक अच्छी बात ये हुई है कि इसके प्रोमो ने एडवांस में ही कंगना के लिए लाखों दर्शक तैयार कर दिए हैं। धमाकेदार ओपनिंग तो तय है लेकिन उसके बाद गुणवत्ता ही काम आएगी।
URL: Kangana Ranaut’s film Manikarnika trailer launch
keywords: Manikarnika Official Teaser, Manikarnika Kangana Ranaut, Teaser, Amitabh Bachchan, swara bhashkar, मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी, मणिकर्णिका टीजर, मणिकर्णिका कंगना रनौत, स्वरा भास्कर कंगना रनौत