पत्रकार विक्की लालवानी के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और tweet कर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया की सफलता सब लोगों को नहीं पचती। उनके दुर्व्यहार के कारण सोनी टीवी ने उनके शो को बंद करने का फैसला किया है!
पिछले एक से साल से कपिल शर्मा के बारे में कई बातें सामने आ रही थी। सह कलाकारों और आम लोगों के प्रति दुर्व्यवहार हो या बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों को इंतज़ार कराने का मामला! उनकी इन्ही हरकतों के कारण सोनी टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी शो – द कपिल शर्मा शो’ फूट पढने और कपिल के दुर्व्यहार से बंद हो गया।
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कपिल शर्मा को इतना घमंड हो गया था कि वो भारत की सरकार को भी चुनौती देने वाले लहजे में बात करने लगे। और तो और सुनील ग्रोवर जैसे उम्र और तजुर्बे में बड़े सह-कलाकार पर भी सरेआम गालियों और जूतों से प्रहार कर देतें है!
लगभग छ महीने खाली बैठ कर अपनी फिल्म फिरंगी को प्रमोट करने के उद्देश्य से खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर लोगो की संवेदना पाने की हर संभव कोशिश की मगर लोगो ने इसे भी कॉमेडी ड्रामा समझ कर स्वीकार नहीं किया! खैर फिल्म जैसे तैसे चली!
Soni TV जैसे बड़े चैनल ने कपिल शर्मा को वापस आने का एक मौका दिया और ‘द फैमिली शो’ नामक गेम शो से अभी वे अपने कॉमेडी के पंच भी ठीक से सुधार भी नहीं पाए थे कि एक पत्रकार को आड़े हाथ लेकर अपना रह सहा भविष्य भी दांव पर लगा दिया! पत्रकार से अभद्रता करने के लिए कपिल शर्मा को सोनी टीवी से निकल जाने का नोटिस दे दिया है!
twitter पर कपिल शर्मा ने रिपोर्टर को अपशब्द कहे, गलियां दी, कपिल यही नहीं रुके उसने रिपोर्टर के घर की महिलाओं को भी गाली और अपशब्द कहे! ये सिलसिला रात भर चलता रहा! बार- बार कपिल ने ट्वीट किये मिटाये और फिर किये और उसके बाद यह दावा भी किया की उनका twitter अकाउंट हैक हो गया था।
लेकिन आज सुबह कपिल शर्मा का फिर से यह कहना है कि उन्होंने tweet में जो भी कुछ लिखा वो दिल से लिखा और वे रिपोर्टर से डरने वाले नहीं है! उन्होंने रिपोर्टर विक्की लालवानी पर ये आरोप भी लगाया की उसने 25 लाख रूपये के लिए कपिल को बदनाम किया! आगे क्या होता है ये तो पता नहीं लेकिन सोनी टीवी का कपिल पर दांव लगाना फिर महंगा पड़ता दिख रहा है।
कपिल की मुश्किलें यही खत्म नहीं हो रही है सूत्रों की मानें तो कपिल की इस हालत के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीती समोस का नाम अब सामने आ रहा है जो कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा की क्रिएटिव डायरेक्टर थी। कपिल अपनी वर्तमान गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने वाले हैं। कपिल की फिल्म के डायरेक्टर राजीव का कहना है कि कपिल की इस हालत के लिए प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस जिम्मेदार हैं।.
URL: kapil sharma’s downfall start sony tv gave notice
Kapil Sharma, comedy show, sony tv,SET India, the family show with kapil sharma, twitter सोनी टीवी, कपिल शर्मा