कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 12 मई को होना है। चुनाव परिणाम 15 मई को आएगा। आखिरी दौर का चुनाव प्रचार थम गया है। आखिरी दिन जहां कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर इमोशनल कार्ड खेला, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने समय गंवाने से अधिक रोड शो व रैलियों पर ध्यान दिया और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गढ़ में जाकर जनता से वोट की अपील की। वहीं चुनाव प्रचार थमने पर दक्षिण भारत की राजनीति पर पकड़ रखने वाले डॉ. सुब्रहमनियन स्वामी ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में भाजपा जहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी।
राहुल गांधी ने चुनाव के आखिरी दिन वही घिसापिटा टेपरिकॉर्डर चला कर अपने परिवार के बलिदान के नाम पर वोट मांगा। हर बार दादी और पिता के बलिदान की गाथा गाने वाले राहुल गांधी ने इस बार कहा कि उनकी मां इटली से है, लेकिन वह किसी भी भारतीय से अधिक भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी का तंज पसंद नहीं है! लेकिन दूसरे ही क्षण अहंकार से भर कर कहा कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं।
Dear PM,
Calling Bengaluru, the garden city & the pride of India a "garbage city" is insulting.
Building lies comes naturally to you, but you seem to find building cities very difficult.
The data nails your lies. pic.twitter.com/tv11ePK2qT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2018
बार-बार आरोप लगता रहा है कि राहुल गांधी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार में कई बार झूठ बोला! जैसे कि केंद्र सरकार ने आरक्षण समाप्त कर दिया है, जबकि बिना संसद में पारित कराए आरक्षण कोई समाप्त कर ही नहीं सकता है। आखिरी दिन ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक को शहरी विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने 6 हजार 570 करोड़ रुपये दिया तो भाजपा की एनडीए सरकार ने 598 करोड़ रुपये दिया। कर्नाटक भाजपा के प्रांत महामंत्री सी.टी.रवि ने इसे राहुल गांधी का झूठ बताते हुए सही आंकड़े पेश कर राहुल गांधी को बताया कि एनडीए सरकार ने कर्नाटक को आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक का फंड जारी किया है अब तक।
Crooked @RahulGandhi can never tell a truth in life.
PM @narendramodi provided Karnataka:
Under AMRUT: 2,318.79 cr
Under Smart Cities: 848 cr
Under SBM Urban: 166 cr
Under PMAY (Urban): 1769 cr
Namma Metro Phase 1: 1220.43 cr
Namma Metro Phase 2: 1726.72 cr
Total: 8048.94 cr https://t.co/PPua0OEhl2
— C.T.Ravi (@CTRavi_BJP) May 10, 2018
आखिरी दिन भी कांग्रेस का आईटी सेल फर्जी स्टिंग के सहारे जनता के मूड को बदलने में जुटा रहा। शुरु से ही इस चुनाव में कांग्रेस का आत्मविश्वास अपने पांच साल के काम को आगे रखने की जगह साजिश और झूठ पर टिका हुआ था।
"Just one day before CJI Balakrishnan retired, he passed an order in a case related to Reddy Brothers Mining Company.
Now several videos have been released which show how bribe deals were done btw CJI's son-in-law & Sriramulu/Reddy Brothers": @dineshgrao #ReddyStingBJPExposed https://t.co/eVymPGbMHA
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 10, 2018
संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के अपने अभियान में कांग्रेस ने फिर से एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालाकृष्णन पर हमला किया! गुजरात दंगे को लेकर कांग्रेस ने तहलका के जरिए जितने स्टिंग चलवाए थे, बाद में वह सब फर्जी निकले, लेकिन तक तब कांग्रेस परसेप्शन की लड़ाई जीत चुकी होती है। जब तक अदालत से साबित न हो जाए तब तक ऐसे स्टिंग को फर्जी ही माना जाएगा, लेकिन शायद कांग्रेस की आखिरी उम्मीद ऐसे ही फर्जीवाड़े पर टिकी है!
Want to know why Rahul Gandhi and Congress party hate demonetisation? Watch Republic’s expose right now on how R V Deshpande, Minister in Siddaramaiah’s govt, was moving around dirty cash, forging docs, rigging elections in order to keep their sinking ship afloat! #CongDirtyCash
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 10, 2018
#CongDirtyCash | Top Minister's PA confesses collecting unaccounted cash pic.twitter.com/yOjGtFdjQc
— Republic (@republic) May 10, 2018
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे नकारा और निकम्मी सरकार है। इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के सभी नेताओं ने 400 से अधिक रैलियों को संबोधित किया।
PM Modi shows the mirror to the ‘Out on Bail’ Gandhi family! #YuvakaraJotheModi pic.twitter.com/UUJgOyHXSn
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2018
वहीं चुनाव प्रचार थमने पर दक्षिण भारत की राजनीति पर पकड़ रखने वाले डॉ. सुब्रहमनियन स्वामी का ट्वीट खासा चर्चित हो रहा है। डॉ स्वामी अपने ट्वीट में भविष्यवाणी करते हुए लिखते हैं कि चुनाव के बाद भाजपा को जहां 115 से 130 सीटें आ सकती हैं, वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर लुढ़क जाएगी। स्वामी का अनुमान है कि दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पार्टी जनतादल सेक्यूलर रहेगी। स्वामी का यह टवी्ट वायरल हो गया है। एक घंटे के अंदर इस ट्वीट को डेढ़ हजार लोगों ने री-ट्वीट किया है और करीब चार हजार लोगों ने लाइक किया है।
My prediction for Karnataka: BJP 115-130. JDS second and Congi third
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 10, 2018
दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा कि जनता के बीच जाने के कारण साफ पता चलता है कि कांग्रेस के सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ लहर है। भाजपा को इस चुनाव में 130 सीटों का अनुमान है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस जीत की उम्मीद छोड़ चुकी है।
#AmitShah ruled out any possibility of an alliance with #JDS and said that #BJP will get more than 130 seats. https://t.co/tixnEqkv2X
— Firstpost (@firstpost) May 10, 2018
URL: : Karnataka Elections-Amit Shah ruled out any possibility of an alliance
Keywords: Karnataka Elections-Amit Shah ruled out any possibility of an alliance, BJP will get more than 130 seats in Karnataka Elections, Karnataka Elections-Amit Shah said that BJP will get more than 130 seats, karnataka election, Amit shah, Congress, Rahul Gandhi,