अर्चना कुमारी। मोहम्मद अबूजर शातिर है और उसने खफा होकर अपने मालिक की 1.15 करोड़ व मर्सिडीज कार उड़ा ली। कार चालक मोहम्मद अबूजर करोल बाग इलाके में ही लग्जरी कार को छोड़ गया, लेकिन रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को अररिया, बिहार से दबोच लिया। इसकी पहचान मोहम्मद अबुजर उर्फ अफजल (40) के रूप में हुई है।
करोल बाग थाना पुलिस ने आरोपी के पास से 67.50 लाख रुपये बरामद कर लिए। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को अपने यहां काम पर रखने से पहले सतर्क होना जरूरी है । फिलहाल बाकी रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में चार अप्रैल को इंदरपुरी निवासी दीपक चौधरी नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने पुलिस से शिकायत की थी।
दीपक ने बताया कि इनके पांच-छह साल पुराना कार चालक 1.15 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया कि चालक को उन्होंने किसी की पेमेंट के लिए रुपये दिए थे। इस पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई और छानबीन के बाद पुलिस ने अगले ही दिन कार करोल बाग इलाके में लिबर्टी सिनेमा से बरामद कर ली। लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता किया तो पता चला कि वह बिहार में अपने गांव में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम बिहार भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर 67.50 लाख रुपये बरामद कर लिए गए।आरोपी ने बताया है कि पांच-छह साल नौकरी करने के बाद भी उसका मालिक जरूरत पर उसे रुपये नहीं देता था।
पिछले दिनों पत्नी बीमार हुई तो मालिक से बड़ी मुश्किल से रुपये लिये, जिसे उसने सैलरी पर काट लिये। इसके बाद खुद अबुजर की तबीयत खराब हो गई। इस बीच उसने मालिक से दोबारा रुपये मांगे, लेकिन उसने मना कर लिया। चार अप्रैल को मालिक ने मोटी रकम देकर उसे कहीं ले जाने के लिए कहा तो उसकी नियत खराब हो गई। वह रुपये व कार दोनों लेकर फरार हो गया। अबुजर ने दो शादियां की हुई हैं, उसके चार बच्चे व माता-पिता हैं।