क्या आप केजरीवाल के माफी अभियान का कारण जानते हैं? यदि आप यह समझते हैं कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है तो आप एकदम गलत हैं!
माफी अभियान की मुख्य वजह भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय हैं!
सुप्रीम कोर्ट उनकी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है जिसमें मुख्य रूप से 3 मांग है!
सांसदों-विधायकों के मुकदमों को एक साल में निस्तारित करने के लिये देश के प्रत्येक जिले में एक स्पेशल कोर्ट बने!
सजायाफ्ता व्यक्ति के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध हो! अभी चुनाव लड़ने पर मात्र 6 साल का प्रतिबंध है!
सजायाफ्ता व्यक्ति के पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध हो! अभी इस प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है इसीलिए सजायाफ्ता लालू-चौटाला जेल से ही पार्टी चला रहे हैं!
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पहली मांग स्वीकार कर लिया है और स्पेशल कोर्ट बनाने का आदेश दे दिया है! सजायाफ्ता व्यक्ति के चुनाव लड़ने, पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर सोमवार 26 मार्च को सुनवाई है!
केजरीवाल के खिलाफ चल रहे सभी 33 मुकदमों की सुनवाई अब स्पेशल कोर्ट में होगी तो किसी न किसी में सजा भी होगी और यदि सजा हो गयी तो उनके चुनाव लड़ने, राजनीतिक पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध लग जायेगा इसीलिये अब उन्होंने माफी अभियान शुरू किया है।
साभार: प्रशांत उमरांव के फेसबुक वाल से|