अर्चना कुमारी स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस सुनीता केजरीवाल व केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करने जा रही है। पुलिस को शक है कि तीनो से पूछताछ में मारपीट के कारण के बारे में काफी कुछ सच्चाई का पता लग सकता है।
पुलिस का कहना है कि इनको समन भेजा जा रहा है। सूत्रो ने बताया स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में बताया है कि 13 मई की सुबह जब वह सीएम हाउस गई थीं, तब वह सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल और सीएम के माता-पिता से भी मिली थीं और पुलिस का मानना है कि तीनो से पूछताछ के बाद मामले की सच्चाई आ सकती है।
दिल्ली पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि उनके बयान दर्ज हो सकें। इस बीच मारपीट के मामले में बिभव कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम मंगलवार को मुंबई पहुंची। पहले बिभव को एक पांच सितारा होटल ले जाया गया। बाद में उनको दो अन्य जगह ले जाया गया। वहां पहुंचकर पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा कई लोगों से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान बिभव ने माना कि उन्होंने मुंबई के होटल में हैंग होने की वजह से अपना आईफोन 15 को फॉर्मेट किया था, लेकिन वह उसका डाटा कॉपी नहीं कर सके हैं। पुलिस बिभव की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि इन्होंने मोबाइल का डाटा किसी दूसरे व्यक्ति को कॉपी करवाया है।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने होटल स्टाफ के अलावा उन जगहों की पड़ताल की जहां की लोकेशन पुलिस को मिली थी। वहां पर भी इन लोगों से पूछताछ की गई। छानबीन के बाद पुलिस की टीम बुधवार सुबह बिभव कुमार को लेकर वापस दिल्ली आ गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार बिभव पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ कोई मारपीट नहीं की। बृहस्पतिवार को बिभव की पुलिस रिमांड समाप्त हो रही है। इसके बाद पुलिस बिभव को कोर्ट में पेश कर और रिमांड की मांग कर सकती है।