देश में वामी और पीडी पत्रकारों के नीचे गिरने की कोई हद ही नहीं बची है। केरल में एक नन के साथ पादरी के बलात्कार का मामला सामने आते ही कांगी-वामी पत्रकार नन को ही वेश्या साबित करने पर तुल गया है, जबकि किसी हिंदू बाबा के लड़की के कंधे पर हाथ रखने पर ही उसे बलात्कारी साबित कर देता है। ये लोग बेशर्मी की सारी हदें पार कर चुके हैं। तभी तो वहां के एक विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा है कि किसी को पीड़ित नन के वेश्या होने में संदेह नहीं है,क्योंकि 12 बार तो उसने आनंद उठाया और 13वीं बार बलात्कार का आरोप लगाया है। पादरी का बलात्कार गिनने वाला बेशर्म विधायक का कहना है कि आखिर नन ने पहली बार ही बलात्कार करने का आरोप क्यों नहीं लगाया? मालूम हो कि जालंधर के एक पादरी फ्रैंको मुलाक्कल पर एक नन ने कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। लेकिन केरल की वामपंथी सरकार कान में तेल डालकर रेप आरोपी पादरी को बचाने में जुटी है।
मुख्य बिंदु
* केरल के एक विधायक ने पीड़िता नन को बता दिया वेश्या, वामपंथी और लुटियंस ब्रिगेड ने साध रखा है मौन
* अगर केरल सरकार एसआईटी गठित नहीं करती है तो किसी को हाईकोर्ट से सीबीआई जांच के लिए कहना चाहिए
No one has doubt that the nun is a prostitute. 12 times she enjoyed it and the 13th time it is rape? Why didn't she complain the first time?: PC George, Kerala MLA (Independent) on the nun who levelled rape allegations against Jalandhar Bishop Franco Mulackal. pic.twitter.com/Br2sxyhVgX
— ANI (@ANI) 8 September 2018
केरल में अबला नन के साथ हुए बलात्कार के नामले में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने कहा है कि अगर इस मामले की जांच के लिए सरकार एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित नहीं करती तो किसी को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने के लिए कहना चाहिए।
If Kerala Govt does not set up an SIT then someone should ask to High Court to direct it with CBI inquiry
— Subramanian Swamy (@Swamy39) 9 September 2018
इसके साथ ही स्वामी ने वामपंथियों तथा फेक पत्रकारों के साथ ही धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आशाराम के मामले का दृष्टांत देते हुए कहा कि अगर एक हिंदू साधू को लड़की के कंधे पर हाथ रखने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है तो फिर केरल कैथोलिक बिशप को अभी तक हिरासत में भी क्यों नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आशाराम के खिलाफ दर्ज एफआईआर में तो बलात्कार का जिक्र भी नहीं था। जबकि केरल के कैथोलिक बिशप फ्रैंक मुलाक्कल के खिलाफ तो एक नन के साथ 13 बार बलात्कार करने का आरोप है। जिस प्रकार सरकार के स्तर पर रिलीजन के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है वह देश के हित में नहीं है।
If a Hindu sadhu is even alleged of putting his hand on a girl’s shoulder as was the case of Asaram Bapu he gets life imprisonment even if it not rape as per FIR, why a Kerala Catholic Bishop is not even sent to judicial custody even though he brutally rapes a Nun 13 times?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) 9 September 2018
इस मामले में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा संचालित मीडिया ने भी दोगलापन दिखाया है। इस मामले में केरल से प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने नन के साथ पादरी के बलात्कार मामले को प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा है जबकि क्रिश्चियन समुदाय द्वारा संचालित अखबारों ने इस मामले को अंदर के पेज पर धकेल दिया है। इससे साफ हो जाता है कि किस प्रकार मीडिया रिलीजन से नियंत्रित है। मीडिया पर धार्मिक नियंत्रण का यह एक अनोखा मामला सामने आया है।
Seeing all newspapers from Kerala – Many newspapers published Nuns' protest in front of High Court demanding arrest of Bishop in front page. But – Christians owned papers hushed up the news to inside page – except Mangalam newspaper. Classic case of control of religion in media
— J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) 9 September 2018
सवाल उठता है कि आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मुंह क्यों बंद कर रखा है? कठुआ मामले में पीड़ित बच्ची के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज क्यों छिपकर घर में बैठे हैं? इसलिए क्योंकि इस मामले में किसी पादरी पर सीधा आरोप लगा है? या इसलिए कि एक पीड़ित अबला नन के पक्ष में आने से उनका क्रिश्चियन वोट खराब हो जाएगा? केरल के कैथोलिक पादरी वर्ग कांग्रेस से नाराज हो जाएगा?
Silence of the lambs & then there is silence of the Lutyen's liberals on PC George :)
Had it been a saffron clad person making this statement Rahul Gandhi ji and his ilk in Bollywood would be out with candles :) https://t.co/d31n8z8CNl
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) 9 September 2018
URL: Kerala MLA pc george Calls Rape Victim Nun A Prostitute
Keywords: pc george, kerala nun rape case, bishop rape accused, jalandhar bishop, kerala MLA PC George, left libral gang, पीसी जॉर्ज, केरल नन बलात्कार का मामला, बिशप बलात्कार आरोपी, जालंधर बिशप, केरल विधायक पीसी जॉर्ज