
केसरी अपना ‘नगाड़ा’ बजाने के लिए तैयार है
सैनिक का वास्तविक शौर्य उस वक्त सामने आता है, जब पराजय निश्चित हो। इतिहास ऐसी असंख्य रणभूमियों का गवाह बना है, जिनमे शत्रु प्रबल था लेकिन शूरवीरों ने हार नहीं मानी। सारागढ़ी की लड़ाई विश्व इतिहास की महान लड़ाइयों में दर्ज की जाती है। ‘द बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’ पढ़कर नसों में खून उबाल मारने लगता है। 21 मार्च होली के मौके पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘केसरी’ प्रदर्शित करने जा रहे हैं। ये उन इक्कीस सिख सैनिकों की शौर्य गाथा है, जो दस हज़ार पठानों से लड़ गए। वे ऐसे लड़े कि ‘पराजय’ भी उनके आगे नतमस्तक हो गई।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JFP24D15_XM[/embedyt]
आज अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का प्रोमो देखने के बाद मैं इस बात के प्रति आश्वस्त हूँ कि ‘केसरी’ कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ़ झाँसी’ से भी बड़ी हिट सिद्ध होगी। ट्रेलर प्रदर्शित होने के कुछ घंटे में ही यूट्यूब पर इसे सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ले सकती है। पुलवामा हमले के बाद देश का माहौल गर्म होते ही ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कमाई में जबर्दस्त उछाल देखा गया है। जब देश युद्ध की स्थिति में होता है तो बॉक्स ऑफिस पर इस श्रेणी की फिल्मों को देखना दर्शक पसंद करते हैं। पुलवामा के बाद से हर देशवासी आतंकवाद का समूल नाश देखना चाहता है और देशप्रेम की तो जैसे लहर चल पड़ी है।
विश्व इतिहास की ये महान गाथा 12 सितंबर 1897 को लिखी गई थी। अंग्रेजो और अफगानों के बीच 1839 से 1919 के बीच 80 सालों मे तीन बड़ी लड़ाइयाँ लड़ी गई । 1897-98 के युद्ध में ब्रिटिश-इंडियन सिख रेजिमेंट अग्रिम मोर्चे पर थी। इस रेजिमेंट की चौथी बटालियन के 21 जवान सरगढ़ी की सैनिक चौकी पर तैनात थे। इनका नायक था हिवलदार ईशर सिंह। 12 सितंबर की सुबह ही दस हज़ार अफगानों ने सारागढ़ी पर धावा बोल दिया। इन इक्कीस सिख जवानों ने सारागढ़ी की धरती पठानों के खून से लाल कर दी। एक-एक सिख पचास पठानों पर भारी पड़ा। हिवलदार और उसके साथी मातृभूमि के नाम बलिदान हो गए। अफगानी पठान जीत नहीं सके। सारागढ़ी अंत तक अविजित ही रहा।
निर्देशक अनुराग सिंह की इस फिल्म अक्षय कुमार हिवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय ने इस भूमिका के लिए खासी मेहनत की है। फिल्म को विशाल कैनवास पर बनाया गया है। इसका बजट लगभग 60 करोड़ बताया जा रहा है। देश में छाया देशप्रेम का माहौल फिल्म को बड़ी ओपनिंग देगा इसमें कोई शक नहीं है। अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
प्रोमो में अक्षय कुमार का एक सीन बहुत वायरल हो रहा है। पठानों का सरदार ईशर सिंह से कहता है ‘एक शर्त पर माफ़ कर सकते हैं कि सारे सरदारों की पगड़ियां हमारे क़दमों में रख दी जाए। इस पर ईशर सिंह हंसकर कहता है ‘चल झूठा’। फिल्म में बैकग्राउंड संगीत पर विशेष मेहनत की गई है। जब ये फिल्म होली पर प्रदर्शित होगी तो होली दहन पर बजने वाले नगाड़ों की प्रतिध्वनि ‘केसरी’ में सुनाई देगी। बुराई के प्रतीक को जलाने के बाद जो जश्न मनाया जाता है, उसी उल्लास का प्रतीक है ‘नगाड़ा’। अगली मार्च केसरी अपना ‘नगाड़ा’ बजाने के लिए तैयार है।
URL: Akshy Kumar’s new movie ‘Kesari’ scheduled for release on March 21, 2019.
Keywords: Akshya Kumar, Pariniti Chopra, Kesari, movie, The Battle of Saragadhi.
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284