अर्चना कुमारी। पिछले 12 दिन से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह सरेंडर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के दमदमा साहिब में सरेंडर करने की अटकलें हैं। इसके बाद से पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई और स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई । सूत्रों अनुसार अमृतपाल ने आत्मसमर्पण के लिए पुलिस के सामने शर्तें रखी हैं।
कहा जा रहा है कि अमृतपाल श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकता है। भगोड़े अमृतपाल सिंह के सरेंडर की खबरों के बीच अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण किये जाने को पंजाब पुलिस ने अफवाह करा दिया ।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने साफ किया कि उनके पास ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सरेंडर किये जाने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की चर्चा चल रही है, लेकिन अमृतसर पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि नवरात्र की वजह से यहां भीड़ बढ़ गई है, इसलिए श्रद्धालुओंं की सुरक्षा के लिए ये इंतजाम किये गये हैं।
सूत्रों के मताबिक, पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं और स्वर्ण मंंदिर या दमदमा साहिब में अमृतपाल सिंह सरेंडर कर सकता है। अमृतपाल ने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं। पहली उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। दूसरा, उसे पंजाब की जेल में रखा जाए और तीसरा, जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए।
पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस अपराधियों के साथ पेशेवर और कानूनी तरीके से काम करती है और भरोसा दिलाती है कि अमृतपाल के साथ भी कानून-सम्मत कार्रवाई होगी, अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च एवं तलाशी ऑपरेशन लगातार जारी है। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को ये ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन वो भागने में सफल रहा। उसके बाद से उसे हरियाणा, यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड तक में होने की खबर मिली। अब बताया जा रहा है कि वो वापस पंजाब पहुंच गया है।
वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पुलिस से फरार होने के दौरान ही अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया । वीडियो में उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की । उसने कहा है कि कौमी मसलों को हल करने के लिए सरबत खालसा बुलाया जाए। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में अमृतपाल सिंह ने उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने को लेकर भी पंजाब पुलिस की आलोचना की है।