इस्लाम को अच्छीतरह से जानो,नबी की जीवनगाथा जानो;
पूरी कुरान ठीक से जानो , सीरा जानो , हदीस को जानो ।
सीरा नबी की पूरी-जीवनी , हदीसें उनका क्रियाकलाप ;
हिंदू अपना अज्ञान त्याग कर , दूर करें अपना संताप ।
जो इस्लाम को समझ गया है , समझो वो ही जीत गया है ;
हजार- बरस से युद्ध चल रहा , तब देखोगे खत्म हुआ है ।
महामूर्ख हिंदू – नेता हैं , खुद से कुछ भी नहीं पढ़ा ;
सुनी – सुनाई मीठी- बातें , शेखचिल्ली का ख्वाब गढ़ा।
इन पर करें भरोसा हिंदू , मौत के मुंह में जाते हैं ;
कितने बेशर्म हैं हिंदू- नेता ? डीएनए सदा मिलाते हैं ।
सबके विश्वास की बातें करके , विश्वासघात हिंदू से करते ;
चाहे बंगाल हो या हो कश्मीर , जगह-जगह हिंदू मरते ।
मंदिर पर सरकारी कब्जा , हिंदू का धन लूट रहा है ;
हिंदू – नेता इतना कायर , कतर के आगे लेट रहा है ।
इसके रहते देश , राष्ट्र , व धर्म नष्ट हो जायेगा ;
बचा – खुचा जितना भारत है , पाकिस्तान बन जायेगा ।
हर – हिंदू को आगे आकर , अपना – राष्ट्र बचाना है ;
और ये राष्ट्र तभी बच पाये , हिंदू – राष्ट्र बनाना है ।
हिंदू – राष्ट्र बनेगा भारत , योगी – हेमंत सा नेता हो ;
इनमें से पीएम बनवाओ , विदा करो जो रोता हो ।
परम – साहसी , चरित्रवान – नेता ही , राष्ट्र बचायेगा ;
वरना रोता हुआ जो नेता , पूरा – राष्ट्र डुबायेगा ।
अस्तित्व का संकट खड़ा सामने , राष्ट्र घिरा है खतरो में ;
अब तो केवल योगी जैसा ही , राष्ट्र बचा पाये खतरों में ।
अब रुकने का समय नहीं है , रोता-नेता विदा करो ;
पूरी कार्यकारिणी बैठे , सारे दृढ – संकल्प करो ।
हर हालत में नेता बदलो , योगी को पीएम बनवाओ ;
तब ही राष्ट्र बचा पाओगे , देश को हिंदू – राष्ट्र बनाओ ।
हिंदू – राष्ट्र बनेगा भारत , दुनिया का कल्याण करेगा ;
आतंकी जितने भी मजहब , उन सबको वो विदा करेगा ।
“जय हिंदू-राष्ट्र”
रचनाकार : ब्रजेश सिंह सेंगर “विधिज्ञ”