पंजाब से आतंकवाद का समूल विनाश करने वाले सुपर कॉप केपीएस गिल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सिख कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है। खालिस्तानी समर्थक बहुत दिनों से पंजाब को अशांत करने के फिराक में थे, और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उन्हें यह मौका दे दिया है! पंजाब चुनावों से पहले भटिंडा के मौर मंडी में कांग्रेस के नेता हरमिंदर सिंह जस्सी की रैली के बाद हुए बम विस्फोट में आतंकवादी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पंजाब की राजनीति में नव-प्रवेशी ‘आम आदमी पार्टी’ कट्टरपंथी सिख प्रवासियों को पुनः जड़ें ज़माने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए केपीएस गिल ने कहा कि “मैंने पहले ही इस बात पर आशंका जताई थी कि कुछ पार्टियों की गतिविधियों के कारण पंजाब में इस तरह की घटनायें हो सकती है।” मौर मंडी में हुआ ब्लास्ट गिल की आशंका को सही साबित कर रहा है। इस ब्लास्ट में छह लोगों की मृत्यु हुई और दर्जनों घायल हुए थे। गिल ने बातचीत के दौरान कहा कि कट्टरपंथी सिख (खालिस्तानी समर्थक) काफी लम्बे समय से परेशान थे कि उन्हीं पंजाब में दुबारा सक्रिय होने का मौका नहीं मिला लेकिन आम आदमी पार्टी को विदेशों से चंदे के नाम पर आर्थिक मदद कर वह पंजाब में दोबारा से अपनी गतिविधियां चला सकते हैं। उन्हें लगता है स्वयं को पुनर्स्थापित करने का इससे सुनहरा अवसर उन्हें दुबारा नहीं मिल सकता।
एक सवाल कि “क्या पंजाब में आतंकवाद दुबारा सक्रिय हो सकता है” के जवाब में गिल ने कहा कि “यदि शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें आती हैं तो नहीं! क्योंकि बीजेपी का आतंकवाद के खिलाफ रूख स्पस्ट है, अकाली दल पंजाब में आतंकवाद के दौरान अपने कुछ बड़े नेता खो चूका है। कांग्रेस भी पंजाब में शासन के दौरान आतंकवाद के खिलाफ थी। “आम आदमी पार्टी नेतृत्व को इस बारे में ज्यादा नहीं पता, वे सिख कट्टरपंथियों के एजेंडे से नावाकिफ है कि उनकी मदद के बहाने कट्टरपंथी अपनी मदद कर रहे है! जाने-अनजाने में आम आदमी पार्टी ने कट्टरपंथियों को एक मंच प्रदान कर दिया है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भी पार्टी का आतंकवादियों के साथ संबंध को उजागर किया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कारगिल युद्ध के हीरो परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर पुनिया ने आम आदमी पार्टी पर बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली बम ब्लास्ट के आरोपियों को बचा रही है। उन्होंनै यह तक कहा कि आम आदमी पार्टी के सम्बन्ध देशद्रोही तत्वों के साथ हैं। आम आदमी पार्टी का ओखला का उम्मीदवार अमानुल्ला खान दिल्ली बम ब्लास्ट के आतंकियों का वकील है और उन्हें बचाता है।