फेसबुक के बाद अब ट्वीटर भी Cambridge Analytica के हाथों डाटा बेचने वालों में शामिल हो गई है। Cambridge Analytica (CA) कंपनी ने सोशल मीडिया के दोनों प्रमुख प्लेटफार्म facebook और twitter के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर डेटा चोरी की है। इससे दोनों सोशल मीडिया साइट्स की शाख पर बट्टा लग गया है। नया खुलासा हुआ है कि ट्विटर ने भी अपना डाटा Cambridge Analytica के हाथों बेचा है।
ज्ञात हो कि भारत में कांग्रेस पार्टी के लिए कैंब्रिज एनालिटिका वहीं सारे गोरखधंधे अपना रही है, जो वह अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपना चुकी है। इसका खुलासा हो चुका है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी CA के पूर्व प्रमुख अलेग्जेंडर निक्स से मिले। CA के ब्रिटेन स्थित कार्यालय से कांग्रेस पार्टी का पोस्टर भी बरामद हुआ और CA से निकले व्हिसिल ब्लोअर ने भी ब्रिटेन की संसदीय समिति के समक्ष यह कहा कि भारत की कांग्रेस पार्टी उसकी क्लाइंट है।
अब देखना यह है कि CA ने ट्वीटर के डाटा का कितना फायदा कांग्रेस को ने पहुंचाया है! फेसबुक के बारे में तो यही पता चला था कि CA ने करीब 6 लाख भारतीयों का डाटा फेसबुक से चुरा कर उसका गलत प्रयोग किया था।
वैसे फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग कह चुके हैं कि वह भारत के चुनाव-2019 को किसी भी तरह से प्रभावित होने के कार्य में शामिल नहीं होंगे। लेकिन कांग्रेस-CA के गठजोड़ से यह तो तय हो गया है कि भारतीय चुनाव प्रणाली में एक विदेशी कंपनी की एंट्री हो चुकी है, जो भारतीयों की भावनाओं से खेलने के लिए प्रतिदिन जाति और संप्रदाय के आधार पर उन्माद पैदा कर कांग्रेस को फायदा पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है।
मुख्य बिंदु
* कैंब्रिज एनालिटिका के हाथों ट्विटर के डाटा बिकने का हुआ है खुलासा
* क्या अब ट्विटर के खिलाफ भी सोशल मीडिया यूजर्स चलाएंगे अभियान
The Telegraph की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकप्रिय माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर ने अपना डाटा ब्रिटेन की कुख्यात कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के हाथ बेचा है। कैंब्रिज एनालिटिका 2015 से जिस App के सहारे ट्विटर यूजर्स का डाटा एकत्रित करने का काम करता था वह App अलेक्जेंडर कोगान ने बनाया था। इसका मतलब यह हुआ है कि जब इस घोटाले का खुलासा हुआ है उससे करीब तीन साल पहले से ही ट्विटर के डाटा की चोरी हो ही थी।
The Telegraph से डाटा बेचने की पुष्टि करते हुए ट्विटर ने कहा कि साल 2015 में जीएसआर ने ट्विटर के डाटा तक पहुँचाने के लिए भुगतान किया था। ट्विटर ने यह भी कहा है कि 2014 के दिसंबर और 2015 के अप्रैल के बीच लोगों के ट्वीट का औचक सैंपल पेपर भी लिया। वैसे ट्विटर का कहना है कोई भी व्यक्तिगत सूचना जीएसआर के माध्यम से नहीं देखा जा सकता है। वैसे अभी तक यह भी खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर उन सूचनाओं का जीएसआर ने क्या किया?
Cambridge Analytica से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए:
2-डेटा चोर कंपनी Cambridge Analitica ने कांग्रेस को दिया 6 लाख भारतीय यूजर्स का डेटा!
3- Cambridge Analytica के हेड से मिले थे राहुल गांधी, सामने आया सबूत !
URL: like facebook twitter also sold data to cambridge analytica
Keywords: cambridge analytica, twitter data leak, Twitter users data, Twitter, Facebook Data Scandal, data sold, डाटा लीक, ट्विटर, फेसबुक, कैम्ब्रिज एनालिटिका, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट, डाटा चोरी