पिछले दिनों पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने अपने दो पुराने बाॅस- विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम को बुरी तरह से बेनकाब किया। विनोद कापड़ी और उसकी पत्नी साक्षी जोशी ने जिस तरह एक लावारिस बच्ची को गोद लेने के नाम पर अपने फिल्म पीहू के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया और अजीत अंजुम ने जिस तरह से मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का अपने प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है।
हद तो तब हो गयी जब विनोद कापड़ी व उसकी बीबी साक्षी जोशी ने आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी के चरित्र पर प्रहार कर दिया। चित्रा की गलती यह थी कि उसने विनोद कापड़ी को आईना दिखाा दिया था। ट्वीटर पर हुई फजीहत के बाद विनोद कापड़ी ने अपना वह ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन उनका नंगापन तब तक पूरी तरह से सामने आ चुका था। अभिषेक ने इसी को लेकर खुलासा किया है। अभिषेक इंडिया टीवी और टीवी9 भारतवर्ष में इन दोनों के साथ काम कर चुके हैं।