बॉलीवुड की आँखों का तारा और दर्शकों के दिलों की दुलारी और एक, दो, तीन जैसे गाने को सुपर-डुपर हिट बनाने वाली अदाकारा यानि धक-धक गर्ल ने अपनी ज़िन्दगी के एक और वर्ष को अपने खाते में जोड़ा और अब वो हो गयी हैं 51 वर्ष की! मैं बात कर रही हूँ एक्टिंग में जिसका कोई सानी नहीं ऐसी अदाकारा माधुरी दीक्षित की। माधुरी ने 1984 में ‘अबोध’ के साथ उद्योग में अपनी शुरुआत की। एक मज़बूत शुरुआत के बाद 1988 में ‘तेज़ाब’ के साथ सफलता उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही थी, जिसमें उनके विपरीत लीड रोल में अनिल कपूर थे। अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी लोगों ने सुपर हिट करार दिया तो ये जोड़ी लगातार 15 फिल्मों में एक साथ दिखाई दी।
माधुरी दीक्षित एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिसको अपनी अदाकारी के अलावा उनके नृत्य के लिए भी सराहा जाता हैं माधुरी दीक्षित एक इंटरव्यू में खुद बताती है कि “फिल्म जगत में उनके जीवन का सबसे मुश्किल गाना जिस पर उन्होंने डांस किया वो था ‘तम्मा-तम्मा लोगे!” जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और बिना डांस स्टेप बदलने का आग्रह किये वही डांस स्टेप किये जो कोरियोग्राफर ने दिए और मुश्किल थे।
माधुरी दीक्षित को छह फिल्मफेयर पुरस्कार, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चार,सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए एक और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए एक विशेष पुरस्कार मिला है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। उन्हें 2008 में भारत सरकार द्वारा भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
फिल्म क्रिटिक्स का कहना हैं कि माधुरी ने फिल्म उद्योग में उस वक़्त एंट्री की जब श्रीदेवी ने शादी करने का फैसला किया और ये बात माधुरी के लिए लकी चार्म हो गयी, उस समय लोगो को माधुरी दीक्षित के रूप में एक बेहतरीन अदाकारा, डांसर मिली जिसें फिल्म जगत में पुरुष प्रधान छवि को तोड़ा और फिल्मों में नायिका की एक मज़बूत भूमिका को पेश किया।
‘हम आपके हैं कौन’ की निशा जितनी चुलबुली थी, ‘दिल तो पागल है’ की पूजा उतनी ही संजीदा देवदास की चंद्रमुखी के प्यार की पराकाष्ठा सबसे जुदा थी वही मृत्युदंड की फुलवा एक गावों की साधारण मगर कठिन समय में असाधारण निर्णय लेने वाली महिला थी! डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग जैसी दमदार फिल्में की। बॉलीवुड में अपने सफल करियर के बीच माधुरी ने 17 अक्तूबर 1999 को अमेरिका में बसे भारतीय डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली और इसके बाद वह अमेरिका जा बसीं। माधुरी और नेने के दो बेटे रयान और अरिन हैं।
माधुरी की आने वाली फिल्म एक मराठी फिल्म है जिसका नाम है ‘बकेट लिस्ट ‘जो 25 मई को रिलीज़ होगी। इसके अलावा वो 2019 के अपने प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं जिसमें वो संजय दत्त के साथ 25 साल बाद नज़र आएगी। कला, अदा और नृत्य की बेजोड़ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को उनके जनम दिन की बधाई के साथ उनके आने वाली फिल्मों के लिए भी शुभकामनाएं!
URL: madhuri dixit birthday special and her journey with interesting facts
Keywords: Madhuri dixit, Madhuri Dixit birthday, intresting facts about madhuri, happy birthday Madhuri dixit, Bucket list, Madhuri dixit films, madhuri, माधुरी दीक्षित