अर्चना कुमारी। विकास दुबे ब्राह्मण जाति का था, इस वजह से उसकी गाड़ी पलट गई थी लेकिन माफिया डॉन अतीक अहमद 6 वाहन और 45 पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षित प्रयागराज पहुंच जाएगा ।
उसे गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। उसकी फरार पत्नी ने एनकाउंटर का होने की आशंका प्रकट की है लेकिन अतीक अहमद की गाड़ी बिल्कुल नहीं पलटेगी और वह सुरक्षित प्रयागराज पहुंच जाएगा ।
बताया जाता है कि गुनाहों का खुदा अतीक अहमद साबरमती जेल से निकलकर प्रयागराज के लिए ले जाया गया है, इसके लिए यूपी एसटीएफ की टीम ने पूरी तैयारियां की थी। 2 आईपीएस अधिकारी उसे सुरक्षित ले जा रहे हैं और 45 पुलिसकर्मियों में से सिर्फ आपके पास मोबाइल फोन मौजूद है । बताया जाता है कि रविवार सुबह 9:30 बजे यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी थी, यहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम 5:50 पर साबरमती जेल से अतीक अहमद को यूपी पुलिस के हवाले सौंप दिया गया।
यूपी एसटीएफ अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। अतीक अहमद ने दोपहर में जेल अधिकारियों के सामने बहानेबाजी भी की कई बार अतीत का रक्तचाप बढ़ा इसके लिए मेडिकल टीम बुलाई गई। 3 डॉक्टरों की टीम ने अतीक अहमद का मेडिकल किया और को स्वस्थ घोषित किया।
उसके बाद नीली कमीज पहने हुए सर पर सफेद साफा बांधे हुए अतीक जेल से निकला। अतीक अहमद की जुबान लड़खड़ाती नजर आई। यूपी पुलिस की बोलेरो कार अतीक के काफिले को एस्कॉर्ट करते हुए आगे-आगे रवाना हुई और उसके पीछे बज्र वाहन में बैठा हुआ अतीक अहमद हूटर की आवाज के साथ प्रयागराज के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है। यूपी एसटीएफ का काफिला अहमदाबाद से राजस्थान के कुछ जिलों से होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गई है और इसके बाद उत्तर प्रदेश पहुंच जाएगी।