दीपावली का त्योहार आने वाला है और मिठाइयों की बात न हो, यह कैसे हो सकता है ? लगभग सभी के घरों में दीपावली पर बनने वाले मिठाई की लिस्ट बनकर तैयार हो गई होगी। तो क्यों ना हम इस दीवाली 7 काजू से काजू रोल बनाएं वह भी बिना आग जलाएं मिनटों में । यह एक ऐसी मिठाई है जिसका स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है। तो आईये जानते हैं काजू रोल घर पर आसानी से कैसे बनाएं। और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आप शुद्ध और ताजे खाने की रेसिपी जान सकें हमारे साथ हर दिन। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद !