चाइनीज पसंद करने वाले घर पर बनाएं टेस्टी पनीर मंचूरियन। मंचूरियन एक इंडो- चाइनीज रेसिपी है, जिसे खाना हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। मंचूरियन को कई तरीके से बनाया जा सकता है और उसमें से पनीर मंचूरियन बेहद पसंद की जाने वाली डिश है। पनीर मंचूरियन को ग्रेवी या ड्राई दोनों तरीके से बनाया जा सकता है, बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट पनीर मंचूरियन स्वाद में भी लाजवाब होता है। अगर आपका भी कुछ क्रिस्पी चटपटा खाने का मन कर रहा है तो आज ही घर पर ट्राई करें इस टेस्टी पनीर मंचूरियन की रेसिपी को।