अगर आपका घर में ही कुछ चटपटा खाने का मन है तो आप सिर्फ 15 मिनट में मसालेदार टमाटर राइस बना सकती हैं। बाजार में आपने टमाटर राइस तो कई बार खाया होगा। क्या कभी इसे घर में बनाया है? शायद नहीं, क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि इसे बनाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हम आपको बता दें कि साउथ की फेमस इंडियन रेसिपी टमाटर राइस को बनाना बेहद ही आसान है। जी हां ये मसालेदार रेसिपी खाने में जितनी स्वादिष्ट है, बनाने में उतनी ही आसान। इसे आप घर में ही सिर्फ 15 मिनट में बना सकती हैं। तो देर किस बात की आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।