नारियल के बर्फी एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है। नारियल के बर्फी नारियल, मिल्क पाउडर और चीनी से तैयार की जाती है। इसे बनाना काफी आसान है। किसी भी त्यौहार पर आप इस मिठाई को बना कर घर की मिठाई का आनन्द ले सकते हैं। नारियल खाना तो सभी को पसंद है। तो क्यों ना ताजे नारियल से स्वादिष्ट बर्फी तैयार की जाये जो बहुत कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। साथ ही व्रत या उपवास में भी इसे झटपट बना सकते हैं।
तो इस राखी घर पर बनाएं ताजे नारियल से स्वादिष्ट बर्फी। जिससे आप बहुत ही कम समय में तैयार कर सकती हैं। और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये।