अर्चना कुमारी। जहां का यह बदमाश रहा है वहीं पर करीब 2 साल पहले दिल्ली में भीषण दंगे हुए थे और दंगे में भी छेनू पहलवान का नाम आया, जो दंगे के दौरान हथियार की आपूर्ति किया था । दिल्ली पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर इरफान उर्फ छेनू पहलवान गैंग के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान मौजपुर निवासी आबिद उर्फ सोनू उर्फ नक्का (27) के रूप में हुई है और वह छेनू पहलवान का दाहिना हाथ बताया जाता है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और सात कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपना व अपने गैंग का दबदबा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करता था। इसके अलावा छेनू के आदेश पर आबिद अपने गैंग के सदस्यों को हथियार सप्लाई करता था। आबिद जाफराबाद थाने का घोषित बदमाश है।
पिछले करीब डेढ़ सालों से यह फरार चल रहा था। आबिद के खिलाफ, हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी, जुआ खेलने, अवैध हथियार व अन्य करीब 16 मामले दर्ज हैं। उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि छेनू गैंग का बदमाश हथियार लेकर वेलकम इलाके में आने वाला है। इस तरह की सूचना पर पुलिस की टीम ने वेलकम, जनता कालोनी के पास ट्रैप लगा दिया। इस बीच आरोपी कमर पर बैग टांगे हुए वहां पहुंचा।
पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो फरार होने का प्रयास करने लगा। बाद में एमसीडी ऑफिस वाली साइड पर आरोपी को काबू कर लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक पिस्टल व उसमें तीन कारतूस मिले। बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो तमंचे और चार कारतूस मिले। आरोपी आबिद ने पुलिस को बताया कि गैंग लीडर के इशारे पर उसने सीलम अहमद नामक बदमाश से हथियारों की डिलीवरी ली थी। अब वह इन हथियारों को लोनी में सप्लाई करने जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसी साल जाफराबाद के एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।