अर्चना कुमारी । मोहसिन खान एक प्रॉपर्टी डीलर है लेकिन उसने रंगदारी मांगने का नया तरीका अपनाया। खुद को गैंगस्टर बताकर रंगदारी मांगने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जुए में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए मोहसिन खान नामक प्रॉपर्टी डीलर ने महिला कारोबारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली।
महिला पर दबाव बनाने के लिए आरोपी ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर छेनू पहलवान का भाई गुड्डू बताया। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने से पूर्व आरोपी ने क्राइम पेट्रोल, सीआईडी और दूसरे सीरियल देखकर योजना बनाई। लेकिन उसे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमापुरी निवासी महिला अफसाना परवीन ने पुलिस से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता अफसाना ने बताया कि उनका और पति का आयुर्वेदिक दवाईयों का कारोबार है। दोनों एरिया में बड़ी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इस बीच आरोपी ने अफसाना को कॉल कर 15 लाख की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं रुपये न देने पर अफसाना के पति शखावत हुसैन व बेटे को मारने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की तो पता चला कि रंगदारी मांगने वाला सीमापुरी इलाके का ही रहने वाला है। जिस मोबाइल नंबर से पीड़िता को कॉल की जा रही थी वह एक माह पूर्व यमुना विहार से चोरी हुआ था। इसके अलावा मोबाइल भी बीस दिन पहले चोरी हुआ था। इस तरह के सूचना के बाद पुलिस टीम छानबीन के बाद आरोपी मोहसिन को सीमापुरी इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अफसाना को कॉल करने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी का कहना था कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। उसे एक दोस्त के जरिये जुए की लत लग गई थी। जिसकी वजह से उसे भारी नुकसान हुआ था। वह नुकसान की भरपाई करने के लिए बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था। इसके लिए उसने क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसे सीरियल देखे। बाद में उसने गैंगस्टर छेनू के नाम पर रंगदारी मांगने की योजना बनाकर चोरी के मोबाइल और सिमकार्ड का इंतजाम किया। उसे यकीन था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। अब वह तिहाड़ जेल पहुंच चुका है।