अर्चना कुमारी झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के आह्वान वाले पोस्टर देखे गए हैं। ये पोस्टर कथित तौर पर माओवादियों द्वारा लगाए गए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टर हैदरनगर में एक आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार पर लगाए गए। पलामू में 13 मई को मतदान होना है।
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मुकेश कुमार ने बताया, ‘‘हमें पलामू निर्वाचन क्षेत्र के हैदरनगर में कथित तौर पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर के बारे में जानकारी मिली है।
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ऐसे पोस्टर हटा दिए गए।’’ लोगों से आगामी चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान करने वाले ऐसे पोस्टर बरैवा इलाके में भी देखे गए।
कुमार ने बताया कि जांच जारी है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। चुनाव के बहिष्कार को लेकर प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आह्वान ने हैदरनगर में लोगों के एक वर्ग के बीच दहशत पैदा कर दी है।
वर्ष 2019 के चुनाव में माओवादियों ने जिले के हरिहरगंज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय को विस्फोटक लगाकर तबाह कर दिया था।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से जिले के हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और पांडु थाना क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एक अभियान शुरू किया है।
इससे पहले भाकपा (माओवादी) ने सिंहभूम में चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था।